मऊ में रोजगार मेले का आयोजन 31 दिसंबर को
मऊ। जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि दिनांक 31.12.2022 को प्रातः 10.30 बजे जनपद के बेरोजगार युवाओं को निजी क्षेत्र में सेवायोजित करने के उद्देश्य से जिला सेवायोजन कार्यालय एवं राजकीय औ०प्र० संस्थान तथा कौशल विकास मिशन मऊ, के संयुक्त तत्वाधान में आई०टी०आई० परिसर सहातपुरा, मऊ में रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है। रोजगार मेले में 1 एक्स जेन्ट एक्वा प्रा०लि० कुल रिक्त पद – 121, शैक्षिक योग्यता- हाईस्कूल, इण्टर मीडिएट, वेतन रू0 11000 कार्य करने का स्थान- मऊ, 2- महामाया विकास गारमेन्टस लि0, रिक्त पद- 112 शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल उम्र- 18 से 28 वर्ष वेतन – 10500, पद- सिलाई मास्टर, कार्य स्थल दुबारी मऊ 3- पुखराज हेल्थकेयर प्रा०लि० कुल रिक्त पद – 50, शैक्षिक योग्यता- हाईस्कूल, वेतन रू0-8000, कार्य करने का स्थान- मऊ, 4 – भारत कन्ट्रक्शन प्रा०लि० कुल रिक्त पद -40, शैक्षिक योग्यता – स्नातक, वेतन रू0-11500 कार्य करने का स्थान – लखनऊ, आदि कम्पनियों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। रोजगार मेले में जनपद के वेरोजगार पुरूष एवं महिला अभ्यर्थियों द्वारा अपनी एडमिन से सम्बन्धित कम्पनियों में सेवायोजन पोर्टल से आवेदन करते हुए शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र के साथ प्रतिभाग किया जायेगा। विशेष जानकारी हेतु कार्यालय में सम्पर्क कर सकते है। उक्त कार्य हेतु कोई मार्ग व्यय देय नहीं होगा।