बात सेहत की

सादात में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर उ.प्र. अपराध निरोधक समिति लखनऊ ने कराया योगाभ्यास

सादात/गाजीपुर। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति लखनऊ के बैनर तले सादात के शिशुआपार स्थित मां काली आदर्श आईटीआई कालेज में योगाभ्यास कार्यक्रम हुआ। इसी कड़ी में समता इंटर कालेज सादात में योग का कार्यक्रम आयोजित कर तीन कालेजों के 265 एनसीसी कैडेटों सहित ब्लाक व नगर पंचायत कर्मियों तथा शिक्षकों आदि ने योगाभ्यास किया।
उ.प्र. अपराध निरोधक समिति के जोन सचिव डा. एके राय की अध्यक्षता में शिशुआपार में आयोजित कार्यक्रम में योग प्रशिक्षक के रुप में माध्यमिक शिक्षा परिषद वाराणसी मंडल के उप सचिव राम अवतार यादव ने योग की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए छात्रों को योग कराया। इस अवसर पर पूर्व प्रवक्ता राजेंद्र यादव, वरिष्ठ पत्रकार कमल किशोर, मां काली आदर्श पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती सुधा राय, आईटीआई के प्रिंसिपल प्रवेश कुमार, ग्राम पंचायत शिशुआपार की पंचायत सहायक रोमा राय, आदर्श राय, नेसार अहमद, अजीत यादव आदि उपस्थित रहे। अंत में विद्यालय के प्रबन्धक प्रद्युम्न कुमार राय ने सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया। इसी क्रम में नगर स्थित समता इंटर कालेज में पतंजलि प्रशिक्षक आशुतोष प्रकाश ने विभिन्न योगासन किया। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी शिरीष वर्मा, प्राचार्य अजय शुक्ला, प्रबंधक सभाजीत सिंह, नगर पंचायत के ईओ संदीप सिंह, प्रधानाचार्य राजेश यादव, एनसीसी के लेफ्टिनेंट सर्वैश सिंह यादव, कैप्टन उदयभान सिंह, लेफ्टिनेंट अशोक कुमार कुशवाहा आदि उपस्थित रहे। इस दौरान एनसीसी 89 बटालियन के बापू इंटर कॉलेज, समता इंटर कॉलेज और समता पीजी कॉलेज के कैडेटस उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *