अपना जिला

Ray Of humanity संस्था ने गरीब और बेसहारा लोगों को कम्बल, स्वेटर और गर्म कपड़े बाटें

मऊ। Ray Of humanity संस्था द्वारा फुटपाथ पर रहने वाले गरीब और बेसहारा लोगों को कम्बल स्वेटर और गर्म कपड़े बाटे गए। इस मुहिम में Ray Of humanity (इंसानियत की किरण) के सदस्यों ने काफी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और इस मुहिम को बड़ा बनाने में सहयोग दिया।
कम्बल और गर्म कपड़े पाकर गरीब और बेसहारा लोग काफ़ी खुश हुए और उनके चेहरे खिल उठे।
इस ठिठुरती ठंड में गरीब और बेसहारा लोग खुले आसमान के नीचे किसी तरह प्लास्टिक ओढ़कर अपनी रात गुजारते थे
ऐसे में Ray Of humanity नामक संस्था के लोगों को ये देखा नही गया और उन्होनें ने ठंड में गरीबों का तन ढकने का मुहिम छेड़ दिया। गरीब और बेसहारा लोगों की मदद के लिए संस्था के सभी सदस्य बढ़चढ़ कर आगे आए।

इस मुहिम को कामयाब बनाने में उस्मान फार्कलीत, रवि खुशवानी, जमाल अख़्तर, राहुल खुशवानी मुहम्मद कमाल, ज़ाहिद डीके , मुहम्मद आबिद, कमाल अख़्तर, रवि राज पाटिल, मासूम अली, मुहम्मद आसिफ़, मोहम्मद बेलाल, फरहान हमीद, मंज़र कमाल , अरसलान और ज़ैद आदि शमिल रहे।

Ray Of humanity ( इंसानियत की किरण ) मऊ वासियों से अपील करती है की ठंड से बचने के लिए गरीब असहाय लोगों में हो सके तो ख़ुद गर्म कपड़े दान कर उन्हें ठंड से बचाने का काम करें या वह कपड़े हमें दें हम ज़रुरत मंद तक वो कपड़ा पहुंचाने में आप का सहयोग करेंगे।

कपड़े दान करने के लिए इन मोबाइल नंबर पर सम्पर्क करें…
9208181049

9455015581


7275261484

9889130786

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *