काशी में पीएम मोदी ने किया विश्वनाथ कॉरिडोर का भव्य उद्घाटन, मऊ में कार्यकर्ताओं ने शक्ति केंद्रों व शिवालयों में किया अभिषेक, हवन पूजन

मऊ। भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के भव्य उद्घाटन पर जनपद के विभिन्न शक्ति केंद्रों पर शिवालयों में अभिषेक हवन तथा पूजा पाठ इत्यादि का कार्य किया गया।
उक्त कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए नगर पश्चिम मण्डल के पक्का पोखरा स्थित पुराने शिव मंदिर पर नगर के कार्यकर्ताओं ने शक्ति केंद्र प्रभारी सभासद राकेश कुमार तिवारी तथा नगर पश्चिम मण्डल अध्यक्ष राहुल उपाध्याय की अध्यक्षता में रुद्राभिषेक तथा हवन करते हुए शिव आराधना की गई।
भाजपा सभासद (शक्ति केंद्र प्रभारी दछिनटोला) राकेश कुमार तिवारी ने कहाकि प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में यह देश सांस्कृतिक विरासत को संजोते हुए अपनी पुरातन विरासत को मजबूती से संजो रहा है। आज का दिन इतिहास में सदा के लिए अविष्मरणीय हो गया।
इस अवसर पर राजन सिंह तोमर नगर महामंत्री, विनोद गुप्ता सभासद, छोटेलाल गांधी, सीता राय, रमेश राय, सुधीर सोनकर, राकेश यादव, मनोज निगम, रविकांत जी विस्तारक, माला मद्धेशिया, विजय वर्मा, उदय प्रताप सिंह शिबू इत्यादि उपस्थित रहे।
प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में यह देश अपनी पुरातन सांस्कृतिक धरोहर को संजोते हुए अपनी पुरातन विरासत को मजबूती से संजो रहा है : प्रवीण गुप्ता
मऊ। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के भव्य उद्घाटन पर जनपद के विभिन्न शक्ति केंद्रों पर शिवालयों में अभिषेक हवन तथा पूजा पाठ इत्यादि का कार्य किया गया।
उक्त कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए जनपद के लगभग सभी शक्ति केंद्रों पर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने स्थानीय शिवालयों पर भगवान शंकर का अभिषेक करने के साथ ही साम को दीपोत्सव मनाया।
भाजपा जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार गुप्ता ने पावर हाउस श्री राम जानकी मंदिर में स्थित शिवालय में रुद्राभिषेक करते हुए शिव आराधना की तथा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा की प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में यह देश अपनी पुरातन सांस्कृतिक धरोहर को संजोते हुए अपनी पुरातन विरासत को मजबूती से संजो रहा है। आज का पवित्र दिन काशी ही नही पूरे भारत के लिए इतिहास में सदा सदा के लिए अमर हो गया है।
भारत भूमि प्राचीन काल से ही सांस्कृतिक विरासत की भूमि रही है। सदियों से भारत और इसकी सांस्कृतिक विरासत पर अनेकों आक्रमण हुए किंतु अपनी मजबूत संस्कृति के कारण इस देश की विरासत अमिट रही है।
इस अवसर पर कृष्ण कांत राय, सुनील यादव, राकेश तिवारी, पुनीत यादव, सूरज राय, हेमंत राय, रामप्रवेश राजभर,मनीष मद्धेशिया, राघवेंद्र सिंह, सोनू सिंह सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।