काम की बात

अगर आप यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थी हैं तो यह खबर आपके लिए है

वाराणसी 22 अगस्त, 2024; उत्तर प्रदेश प्रशासन द्वारा पुलिस भर्ती परीक्षा दिनांक 23,24,25,30 एवं 31 अगस्त 2024 को लिखित परीक्षा आयोजित किया जाना प्रस्तावित है । पुलिस भर्ती परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु परीक्षार्थियों के आवागमन के कारण मुख्य मुख्य स्टेशनों पर अत्यधिक भीड़ होने की सम्भावना है। यात्री यातायात में सामान्य से अधिक भीड़ की सम्भावना को ध्यान में रखकर यात्रियों की यात्रा को सुगम बनाने हेतु वाराणसी मंडल के सभी प्रमुख स्टेशनों जैसे प्रयागराज रामबाग, देवरिया सदर, भटनी, बलिया, गाजीपुर सिटी, मऊ, बनारस एवं आजमगढ़ इत्यादि पर वाणिज्य विभाग द्वारा हेल्पडेस्क का संचालन किया जायेगा जो 24 घन्टे कार्य करेंगे। इन हेल्पडेस्क पर स्पेशल ट्रेनों की सूचना उपलब्ध रहेगी । जन-सम्बोधन प्रणाली से सभी स्टेशनों पर लगातार सूचनाये प्रसारित की जायेगी, विशेषकर स्पेशल ट्रेनों की सूचना लगातार प्रसारित की जायेगी। आवश्यकतानुसार हेल्पडेस्क काउन्टर पर विशेष गाड़ियों की सूची प्रदर्शित की जाएगी। गाड़ियों का आगमन पूर्व निर्धारित प्लेटफार्म पर होगा, प्लेटफार्म का परिवर्तन नहीं किया जायेगा। यदि अपरिहार्य परिस्थितियों में परिवर्तन करना पड़ेगा तो पर्याप्त ठहराव समय देते हुए गाड़ी का संचालन कराया जायेगा एवं आनड्यूटी स्टेशन मास्टर द्वारा गाड़ियों के परिचालन की पूर्व सूचना (न्यूनतम 15 मिनट पूर्व) पूछताछ कार्यालय को देना सुनिश्चित किया जायेगा । वाराणसी मंडल के छपरा, देवरिया सदर, भटनी,बलिया, गाजीपुर सिटी, मऊ, बनारस एवं आजमगढ़ स्टेशनों के अधिकतम अनारक्षित टिकट/आरक्षण काउन्टर निरन्तर कार्यरत रखे जायेंगे। आवश्यकतानुसार अतिरिक्त काउन्टर से टिकट वितरण की व्यवस्था भी करायी जाएगी। सभी प्रमुख स्टेशनों पर लगे कोच गाइडेंस,ट्रेन डिस्प्ले बोर्ड,जन उद्घोषक प्रणाली,पैसेंजर एमिनिटी सिस्टम,स्टेशन सूचना बोर्ड, रेलवे/बी.एस.एन.एल. फोन एवं सम्बंधित उपकरण लगातार कार्यरत रखना सुनिश्चित किया जायेगा । स्टेशनों के प्रवेश एवं निकास द्वार तथा प्लेटफार्म पर भीड़ नियंत्रण एवं अनाधिकृत यात्रियों की रोकथाम के लिये पर्याप्त रेल सुरक्षा बल की तैनाती की जायेगी तथा आरक्षित/अनारक्षित टिकट खिड़की पर लाइन लगवाने हेतु पर्याप्त संख्या में रेल सुरक्षा बल जवानों को लगाया गया है।

पुलिस भर्ती परीक्षा के अंतर्गत 23,24, 25,30 एवं 31 अगस्त,2024 को (रिशेड्यूल) पुनर्निर्धारित कर चलाई जाने वाली गाड़ियाँ…

– बनारस से 23,24, 25,30 एवं 31 अगस्त,2024 को चलने वाली 11108 बनारस-ग्वालियर बुंदेलखंड एक्सप्रेस विशेष गाड़ी बनारस से 30 मिनट रिशेड्यूल कर 16:30 बजे के स्थान पर 18:00 बजे चलाई जायेगी ।
– वाराणसी सिटी से 23, 25 एवं 30 अगस्त,2024 को चलने वाली 14863 वाराणसी सिटी-जोधपुर मरुधर एक्सप्रेस गाड़ी वाराणसी सिटी से 20 मिनट रिशेड्यूल कर 17:55 बजे के स्थान पर 18:15 बजे चलाई जायेगी ।
– वाराणसी सिटी से 24 एवं 31 अगस्त,2024 को चलने वाली 14853 वाराणसी सिटी-जोधपुर मरुधर एक्सप्रेस गाड़ी वाराणसी सिटी से 60 मिनट रिशेड्यूल कर 16:50 बजे के स्थान पर 17:50 बजे चलाई जायेगी ।

– वाराणसी सिटी से 23,24, 25,30 एवं 31 अगस्त,2024 को चलने वाली 15007 वाराणसी सिटी-लखनऊ जं0 कृषक एक्सप्रेस गाड़ी वाराणसी सिटी से 60 मिनट रिशेड्यूल कर 17:00 बजे के स्थान पर 18:00 बजे चलाई जायेगी ।
– गोरखपुर से 23,24, 25,30 एवं 31 अगस्त,2024 को चलने वाली 15131 गोरखपुर-वाराणसी सिटी अनारक्षित विशेष गाड़ी गोरखपुर से 95 मिनट रिशेड्यूल कर 23:00 बजे के स्थान पर 00:35 बजे चलाई जायेगी ।
– वाराणसी सिटी से 23,24, 25,30 एवं 31 अगस्त,2024 को चलने वाली 05428 वाराणसी सिटी-आजमगढ़ अनारक्षित विशेष गाड़ी वाराणसी सिटी से 35 मिनट रिशेड्यूल कर 17:40 बजे के स्थान पर 18:15 बजे चलाई जायेगी ।

ज्ञातव्य हो की पुलिस भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए पूर्वोत्तर रेलवे,वाराणसी मंडल के विभिन्न रूटों पर 09 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी, जिनमें 05187/05188 बनारस-प्रयागराज रामबाग-बनारस परीक्षा विशेष गाड़ी बनारस 24 अगस्त को एक ट्रिप में एवं प्रयागराज रामबाग से 25 अगस्त को एक ट्रिप में चलाई जाएगी तथा 05197/05198 बनारस-प्रयागराज रामबाग-बनारस परीक्षा विशेष गाड़ी बनारस 25 अगस्त को एक ट्रिप में एवं प्रयागराज रामबाग से 25 अगस्त को एक ट्रिप में चलाई जाएगी । 05129/05130 गोरखपुर-वाराणसी सिटी-गोरखपुर परीक्षा विशेष गाड़ी गोरखपुर से 22 से 25 अगस्त एवं 30 से 31 अगस्त तक 06 ट्रिप में तथा वाराणसी सिटी से 23 से 25 अगस्त एवं 30 से 31 अगस्त तक 05 ट्रिप में चलाई जायेगी। 05182/05181 प्रयागराज रामबाग-बलिया- प्रयागराज रामबाग परीक्षा विशेष गाड़ी प्रयागराज रामबाग से 23 से 25 अगस्त एवं 30 से 31 अगस्त तक 05 ट्रिप में एवं बलिया से 23 से 25 अगस्त एवं 30 से 31 अगस्त तक 05 ट्रिप में चलाई जाएगी। 05183/05184 बलिया -प्रयागराज रामबाग-बलिया परीक्षा विशेष गाड़ी बलिया से 23 से 25 अगस्त एवं 30 से 31 अगस्त तक 05 ट्रिप में तथा प्रयागराज रामबाग से 23 से 25 अगस्त एवं 30 से 31 अगस्त तक 05 ट्रिप में एवं चलाई जाएगी।

05179/05180 बलिया-गोरखपुर-बलिया परीक्षा विशेष गाड़ी बलिया से 22 से 25 अगस्त एवं 29 से 31 अगस्त तक 07 ट्रिप में एवं गोरखपुर से 23 से 25 अगस्त एवं 30 अगस्त से 01 सितम्बर तक 07 ट्रिप में चलाई जाएगी। 05175/05176 आजमगढ़-वाराणसी सिटी-आजमगढ़ परीक्षा विशेष गाड़ी आजमगढ़ से 23 से 25 अगस्त एवं 30 से 31 अगस्त तक 05 ट्रिप में तथा वाराणसी सिटी से 23 से 25 अगस्त एवं 30 से 31 अगस्त तक 05 ट्रिप में चलाई जायेगी। 05177/05178 आजमगढ़-वाराणसी सिटी-आजमगढ़ परीक्षा विशेष गाड़ी आजमगढ़ से 22 से 25 अगस्त एवं 29 से 31 अगस्त तक 07 ट्रिप में तथा वाराणसी सिटी से 22 से 25 अगस्त एवं 29 से 31 अगस्त तक 07 ट्रिप में चलाई जायेगी।05185/05186 आजमगढ़ -गोरखपुर-आजमगढ़ परीक्षा विशेष गाड़ी आजमगढ़ से 22 से 25 अगस्त एवं 29 से 31 अगस्त तक 07 ट्रिप में एवं गोरखपुर से 23 से 26 अगस्त एवं 30 अगस्त से 01 सितम्बर तक 07 ट्रिप में चलाई जाएगी। उक्त परीक्षा विशेष गाड़ियाँ सामान्य श्रेणी एवं मेमू रेकों से चलेंगी जो अपने मार्ग में पड़ने वाले सभी छोटे बड़े स्टेशनों पर ठहराव लेते हुए अपनी यात्रा पूरी करेंगी ।

स्पेशल गाडियों के कोचों एवं सम्बंधित स्टेशनों पर पर्याप्त जल आपूर्ति, विद्युत प्रकाश व्यवस्था एवं साफ-सफाई व्यवस्था सम्बन्धित विभागों द्वारा सुनिश्चित किया जाएगा। यात्रियों को स्टेशन परिसर में प्रवेश करते समय रेलवे सुरक्षा बल की सहायता से टिकट जाँच की जाएगी ताकि अनाधिकृत यात्रियों की रोकथाम की जा सके। अनारक्षित कोचों में क्यू प्रबंधन सुनिश्चित करते हुए मानक के अनुरूप यात्रियों को बैठाया जायेगा ।ज्यादा भीडभाड़ वाले ट्रेनों को चिन्हित कर अनधिकृत यात्रियों को ट्रेन से उतारने हेतु वाणिज्य विभाग एवं रेलवे सुरक्षा बल के कर्मचारियों द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही की जाएगी ताकि अधिकृत यात्रियों को ट्रेन में चढ़ने एवं यात्रा में परेशानी का सामना न करना पड़े।

इसके अतिरिक्त अन्य प्रमुख परीक्षा केंद्रों के लिए भी स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रहीं है। उक्त स्पेशल गाड़ियों के रूट में पड़ने वाले सभी प्रमुख स्टेशनों पर टिकट काउंटरों की पर्याप्त व्यवस्था रहेगी। अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए पर्याप्त संख्या में रेलकर्मी और सुरक्षा बल के जवान तैनात रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home2/apnamaui/public_html/wp-includes/functions.php on line 5420

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home2/apnamaui/public_html/wp-includes/functions.php on line 5420