आज बेटियां हर क्षेत्र में पुरुषों से बराबरी करके चल रही हैं : बीना
मऊ। बेटियों को प्रोत्साहित करने के लिए इसे गांव-गांव तक पहुंचाने की जरूरत है। आज बेटियां हर क्षेत्र में पुरुषों से बराबरी करके चल रही हैं। भाजपा जिला कार्यालय में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान की बैठक हुई। बैठक में अभियान को मंडल स्तर तक पहुंचाने का निर्णय लिया गया। अभियान की क्षेत्रीय संयोजक बीना तिवारी ने कहा कि बेटियों को प्रोत्साहित करने के लिए इसे गांव-गांव तक पहुंचाने की जरूरत है। आज बेटियां हर क्षेत्र में पुरुषों से बराबरी करके चल रही हैं। अभियान का लक्ष्य है कि प्रदेश और राष्ट्र के विकास में बेटियों की भूमिका महत्वपूर्ण रहे।
कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट है। इस अभियान में प्रत्येक कार्यकर्ता को अपनी सहभागिता सुनिश्चित करनी है। भाजपा जिलाध्यक्ष नूपुर अग्रवाल ने कहा कि बेटियों के विकास और उनको हर क्षेत्र में प्रोत्साहित करने के लिए यह अभियान तेजी से चलाया जाएगा।
इस अभियान के लिए उत्तरा सिंह को जिला संयोजिका तथा अंजू भारती तथा कमलेश चौरसिया को सहसंयोजिका बनाया गया।
उपस्थित पदाधिकारियों ने कहा की हम गांव-गांव, घर-घर जाकर बेटियों की शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए जागृत कर रहे हैं। मंडल स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक इसके विस्तार को लेकर कार्य कर रहा है। इस अवसर पर ज्योति सिंह पूजा राय प्रितुलता पांडेय सहित अन्य भाजपा नेत्रियां मौजूद रहे।