अपना भारत

“आरक्षण पर सरकार की नीति और नीयत का विरोध”

० आरक्षण की मलाई खाकर लगातार मजबूत हो रहे लोगों के विरोध में और कमजोर हो रहे लोगों के पक्ष में खड़ा रहेगा एकम् सनातन भारत दल

लखनऊ। समाज के सबसे निचले पायदान पर खड़े शोषित- वंचित लोगों के उत्थान के लिए संविधान में आरक्षण की व्यवस्था की गयी थी। पर देखने में आ रहा है कि आजादी के 75 वर्षों में दलितों-पिछड़ों का एक छोटा सा वर्ग आरक्षण की मलाई खाकर लगातार मजबूत हो रहा है और इस समाज के ज़्यादातर लोग आज भी अभावों में जी रहे हैं। खुशी की बात है सर्वोच्च न्यायालय ने इस बिडम्बना को देखा और समझा और आरक्षण का लाभ अभी तक वंचित लोगों को भी मिले इसके पक्ष में निर्णय दिया । भारत सरकार सर्वोच्च न्यायालय के इस फैसले को पलटने की कोशिश में है। एकम् सनातन भारत दल, भारत सरकार की इस कोशिश की कड़ी निन्दा और विरोध करते हुए शोषित समाज की लड़ाई लड़ने के लिए अपने आपको कटिबद्ध करते हुए कहती है कि वे सर्वोच्च न्यायालय के फ़ैसले के साथ है।
एकम् सनातन भारत दल के राष्ट्रीय प्रवक्ता अजीत राय ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि यह सर्वथा अनुचित है कि सामाजिक न्याय के नाम पर वोट बैंक की राजनीति को प्राथमिकता दी जा रही है। इस तरह की राजनीति न केवल सामाजिक न्याय के अवधारणा के विपरीत है बल्कि इस समुदाय के असली हकदार लोगों की घोर उपेक्षा का भाव भी इसमें अंतर्निहित है। इससे यह जाहिर होता है कि ऐसे लोगों के प्रति सरकार की मंशा स्पष्ट और पारदर्शी नहीं है।
पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री राय ने यह भी स्पष्ट करते हुए बताया कि एकम् सनातन भारत दल एक ऐसा राजनैतिक दल है जिसका निर्माण (गठन) अप्रैल 2023 में हरिद्वार में किया गया था, जो कि एक मात्र सनातनी दल है जिसका मुख्य लक्ष्य भारत को सनातन मय भारत बनाना है। सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय/सुझाव का समर्थन करने का कारण भी यही है। राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि हम भाजपा की केंद्र सरकार से यह मांग करते हैं कि वह सुप्रीम कोर्ट के सुझाव को आरक्षण में क्रियान्वित करे। साथ में मोदी सरकार इस तरह की घटिया राजनीति करना बंद करें और भारत के सर्वांगीण विकास पर ध्यान दे।
श्री राय न कहा कि यदि मोदी सरकार का आत्मबल कमजोर पड़ गया है तो सबसे पहले वह उसका इंतजाम करें। उन्होंने बताया कि एकम् सनातन भारत जिस दिन सत्ता में आयेगी उस दिन बिना बिलंब इस तरह की घटिया राजनीति का फन कुचलने का प्रयास प्राथमिकता के आधार पर करेगी। का कि उनका दल सनातन के नाम पर घटिया राजनीति नहीं बल्कि भारत में सत्य सनातन का असली निर्माण हो इसके लिए कार्य करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *