तीन दिवसीय कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन समारोह सम्पन्न
कुसमौर/मऊ। भा.कृ.अनु.प. भारतीय बीज विज्ञान संस्थान, कुशमौर, मऊ में दिनांक 28 से 30 अगस्त 2024 तक तीन दिवसीय कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन समारोह दिनांक 28 अगस्त 2024 को आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण (ATMA), कैमूर, बिहार द्वारा प्रायोजित है। निदेशक डॉ संजय कुमार के अधिविक्षण में इस कार्यक्रम में कृषकों को गुणवत्ता बीज उत्पादन की तकनीकियों से अवगत कराया जाएगा। कार्यक्रम के समन्वयक संस्थान के प्रधान वैज्ञानिक डॉ अंजनी कुमार सिंह ने गुणवत्तायुक्त बीज उत्पादन के सामान्य सिद्धांतों पर प्रकाश डाला तथा डॉ अलोक कुमार तथा डॉ पवित्रा वि भी कार्यक्रम का समन्वयन कर रहे हैं। कृषकों के लिए मुख्य विषयों पर व्याख्यान के साथ प्रयोगात्मक सत्र भी आयोजित किये जाएंगे। संस्थान के अन्य वैज्ञानिकों के साथ क्षेत्रीय केंद्र बेंगलुरु के वैज्ञानिक भी ऑनलाइन माध्यम से प्रशिक्षण कार्यक्रम से जुड़ेंगे तथा अपने अनुभव से ओत प्रोत व्याख्यान प्रस्तुत कर कृषकों को लाभान्वित करेंगे। निदेशक डॉ संजय कुमार ने बताया कि पूर्वोत्तर में संगठित बीज क्षेत्र को मजबूती देने के बिहार प्रदेश के किसानों का प्रशिक्षण कार्यक्रम स्वागत योग्य है ।