बिना टिकट यात्रा कर रहे 56 धराएं 44 हजार जुर्माना वसूला गया
मऊ। वाराणसी मण्डल के वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक शेख शमीउर्ररहमान के आदेशानुसार ACM वाराणसी पुष्कर रावत व DCI मऊ अखिलेश सिंह के निर्देशन में मुख्य टिकट निरीक्षक मऊ राम प्रभाव यादव, मंगल सिंह व मुख्य टिकट निरीक्षक वाराणसी रेड विवेक वाजपेयी के नेतृत्व में RPF व GRP मऊ की संयुक्त टीम द्वारा मजिस्ट्रेट चेकिंग का आयोजन किया गया। इंदारा एवं मऊ के मध्य विभिन्न यात्री गाड़ियों – 15111, 15104, 05167, 05172, 15018, 15008, 01748, 14005 , 14006 में बिना टिकट व बिना यात्रा प्राधिकार के यात्रा कर रहे व्यक्तियों की जाँच की गयी। चेकिंग अभियान के दौरान कई व्यक्ति पकड़े गये व कई भागने लगे। स्टेशन के टिकट काउन्टरों पर टिकट लेने वालों की भीड़ देखी गयी। बिना टिकट व बिना यात्रा प्राधिकार के पाये गये 56 लोगों को रेलवे मजिस्ट्रेट के सम्मुख प्रस्तुत किया गया। पकड़े गए लोगों से रु 44000/- जुर्माना व रु 1660/- किराया वसूला गया। मण्डल वाणिज्य निरीक्षक /मऊ द्वारा सन्देश दिया गया कि लोकल ट्रेनों में अत्यधिक संख्या में चल रहे बिना टिकट व्यक्तियों की सूचना पर अभियान चलाया जा रहा है । अतः लोगों से अपील है कि यात्रा टिकट लेकर ही यात्रा करें अन्यथा लोगों को धन हानि के साथ साथ सामाजिक अपमान का भी सामना करना पड़ सकता है ।