मऊ में बदमाशों ने पत्रकार पर किया हमला, मुक़दमा दर्ज, ग़ुस्से में क़लमकार
मऊ। सूबे की योगी सरकार पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर समय-समय पर भले ही बयान व नियम क़ानून बनाती रहती हो लेकिन अपराधी प्रवृत्ति के युवाओं पर नकेल कसने में कहीं न कहीं फेल साबित हो ही जाती है। तभी तो इस प्रवृत्ति के लोग किसी पत्रकार के घर पर पंहुच उसपर हमला करने का दुस्साहस कर जा रहे हैं।
मऊ जनपद के कोपागंज थाना क्षेत्र के इंदारा निवासी पत्रकार को मनबढ़ युवकों ने उनकी ही करतूत का वीडियो वायरल करना मंहगा पड़ा।इससे नाराज़ होकर हमलावरों ने गुरुवार की देर रात पत्रकार के घर पर चढ़कर रॉड से हमला किया। घायल पत्रकार भाग कर अपनी जान बचाया। उन्होंने उसकी बाइक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया और जाते-जाते जान से मारने की धमकी देता गया। घायल पत्रकार की सूचना पर पहुचीं पुलिस ने उसे लेकर जिला अस्पताल आयी और प्राथमिक उपचार कराया। पत्रकार के तहरीर के आधार पर पुलिस ने दो लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
घटना की सूचना के बाद भारी संख्या में पत्रकार जिला अस्पताल पहुँच गए और उन्होंने प्रशासन को मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए ठोस कार्रवाई करने को कहा।
शुक्रवार की सुबह जिला मुख्यालय पर पत्रकारों ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए और पत्रकार की सुरक्षा की मांग को लेकर प्रदर्शन किया और पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पत्रक सौंपा।
जानकारी के मुताबिक़ क्षेत्र के इंदारा करीमाबाद निवासी सनी गुप्ता तरुण मित्र समाचार पत्र में पत्रकार है। उन्होंने बताया कि गुरुवार की देर रात लगभग 9 बजे इंदारा अहीरपुरा निवासी नीरज यादव पुत्र विक्रम यादव मेरे घर के मेन गेट के पास आए कुछ आवाज आ रही थी।तो मैने जैसे ही गेट का दरवाजा खोलकर बाहर निकलना चाहा वहां पहले से मौजूद नीरज यादव ने एकाएक लोहे की रॉड से हमारे ऊपर हमला कर दिया।जिससे युवक के दाहिने हाथ मे चोट आयी और घर के अंदर जान बचाकर भाग गया। युवक की वहाँ खड़ी मोटरसाइकिल का सीसा मनबढ़ ने तोड़ दिया और जाते जाते गाली गलौज देते हुए जान से मारने की धमकी देता गया।वहीं घायल युवक ने पुलिस को तहरीर देते हुए कहा कि राघवेन्द्र सिंह के कहने पर नीरज यादव ने घटना को अंजाम दिया है।पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही में जुट गयी है। घटना से नाराज पत्रकारों ने कलेक्ट्रेट पर एकत्र और होकर प्रदर्शन किया और घटना पर नाराजगी जताई। पत्रकारों ने पुलिस अधीक्षक को संबोधित पत्र को एसपी ऑफिस पहुंचकर पुलिस उपाधीक्षक यातायात को पत्रक सौंपा। ज्ञापन सौंपने वालों में प्रवीण राय दुर्गा, दुर्गा किंकर सिंह, संजय राय, सुभाष यादव, रंजीत राय, अभिषेक राय, नवरत्न शर्मा, प्रकाश पांडे, वेद मिश्रा, राम अवध यादव, दीवान चंद्र गौतम राम सुरत राजभर अमित चौहान सहित लगभग 50 पत्रकार शामिल रहे।