अपना जिला

पूर्व सैनिकों की मांग, आठवें वेतन आयोग में सभी पेंशनर्स की पेंशन रिवीजन हो

प्रयागराज। पूर्व सैनिको ने बैठक में कई प्रस्ताव पारित किये जिसमें भारत सरकार से मांग किया की आठवे वेतन आयोग में सभी पेंशनर्स की पेंशन रिवीजन हो जैसे सभी आयोग में होता रहा है उसे आठवे वेतन आयोग से हटाया ना जाए

वीर सेनानी पूर्व सैनिक कल्याण समिति प्रयागराज के तत्वावधान में पूर्व सैनिकों की बैठक तपोवन पार्क न्यू कैंट प्रयागराज में हुई जिसकी अध्यक्षता पूर्व सूबेदार ईश्वर चंद तिवारी संचालन पूर्व सूबेदार श्याम सुंदर सिंह पटेल संरक्षक समिति एवं महामंत्री यूनाइटेड फोरम आफ पेंशनर्स एसोसिएशन प्रयागराज ने किया संयोजन जी यादव ने किया इस अवसर पर श्याम सुंदर सिंह पटेल ने बैठक के विचार बिंदुओं की जानकारी देते हुए कहा कि वर्तमान में आठवें वेतन आयोग में पेंशनर्स की पेंशन रिवीजन का कार्य हटाने हेतु अनुपूरक बजट के साथ वित्त मंत्री ने यह बिल पास करा लिया जिसे जानकर दुख हो रहा है तथा पेंशनर्स में बड़ा आक्रोश है हम सभी पेंशनर्स व पूर्व सैनिक सरकार से यह मांग करते हैं कि जिस प्रकार सभी वेतन आयोग में कर्मचारियों के वेतन के साथ सभी पेंशनर्स के पेंशन को भी रिवाइज किया जाता रहा है उसी तरह आठवें वेतन आयोग में सभी की पेंशन रिवाइज किया जाए पेंशनर्स को आठवें वेतन आयोग से बाहर न किया जाए इस पर सभी ने तालियां बजाकर समर्थन किया बैठक की अध्यक्षता कर रहे ईश्वर चंद तिवारी ने कहा कि प्रयागराज के पूर्व सैनिकों एवं सभी पेंशनर्स की मांगे व उनके सुझावों को संस्था समय-समय पर पत्र द्वारा प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री ,वित्त मंत्री तथा संबंधित केंद्रीय मंत्रियों को भेजते है जिसे सरकार सुझाव के तौर पर स्वीकार किया है, पूर्व सैनिकों की कुछ मांगे जैसे आठवें वेतन आयोग से पेंशनर्स की पेंशन रिवीजन का कार्य वित्त मंत्रालय द्वारा हटाया जा रहा है जो वैधानिक नहीं है इसे हटाया ना जाए इसे पूर्ववत रखा जाए,नेशनल हाईवे पर पूर्व सैनिकों का टोल टैक्स माफ हो जैसे पहले था ,उत्तर प्रदेश में गृह कर माफ हो जैसे सोलह प्रदेशों में माफ है तथा उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिला में भी माफ है, वरिष्ठ नागरिकों को रेल किराए में छूट हो जैसे पहले थी इस पर भी सरकार ध्यान दे तथा इसे लागू करे तो बहुत ही अच्छा होगा बैठक में अन्य वक्ताओं ने भी उक्त से मिली जुली बातें कहीं जिसमें प्रमुख रूप से श्याम सुंदर सिंह पटेल,ईश्वर चंद्र तिवारी, जी यादव , मुकेश मिश्रा, मंसूर हसन,नरेंद्र तिवारी,हीरालाल, प्यारेलाल, वीरेंद्र कुमार सिंह,प्रमोद कुमार सिंह ,प्रेम चंद्र आदि कई लोग शामिल रहे अंत में सभी का धन्यवाद ज्ञापन श्याम सुंदर सिंह पटेल ने किया तथा जलपान मिठाई नाश्ता के साथ बैठक संपन्न हुई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *