अपना जिला

ध्यान दें इस जिले में, पेट्रोल पम्प पर प्लास्टिक के बोतल में नहीं मिलेगा पेट्रोल

अब प्लास्टिक के बोतल में पेट्रोल पंप पर आपको पेट्रोल नहीं मिलेगा। इसलिए पेट्रोल पंप पर जाने से पहले एक बार यह सोच लीजिए कि आपको पेट्रोल चाहिए तो वह कौन सा संसाधन ले जाएं कि पेट्रोल पम्प पर आपको पर पेट्रोल उपलब्ध होगा। मंगलवार को गाजीपुर जनपद के पेट्रोल पंपों पर अब प्लास्टिक के बोतल में पेट्रोल नहीं मिलेगा। इसके लिए यदि कोई ग्राहक पेट्रोल पंप संचालकों और कर्मचारियों पर अनावश्यक रूप से दबाव बनाता है तो उसके खिलाफ पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई कराई जाएगी। यह निर्णय गाजीपुर पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन की मंगलवार को चकतावली स्थित डा. मारकण्डेय सिंह (अध्यक्ष) के पेट्रोल पंप पर हुई बैठक में लिया गया। एशोसिएशन के पदाधिकारियों व सदस्यों ने एक स्वर से शासन के आदेश का अनुपालन करने की बात कहते हुए कहा कि जनपद के किसी भी पेट्रोल पंप से प्लास्टिक के बोतल और डिब्बे में पेट्रोल नहीं दिया जायेगा। बैठक में मनोज जायसवाल, प्रह्लाद दास जायसवाल, अजय यादव, ओमप्रकाश यादव, संजीव सिंह, विजय कुमार अग्रवाल, मुन्ना जायसवाल, विनीत कुमार जायसवाल सहित अन्य डीलर उपस्थित थे। संचालन एशोसिएशन के महासचिव प्रहलाद दास जायसवाल ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *