मधुबन में साढ़े 7 किलों गांजे के साथ 5 गिरफ्तार
@ पवन कुमार पांडेय
मधुबन।स्थानीय थाना क्षेत्र के भैरोपुर बंधा पर पुलिस ने पांच गांजा तस्कर को खरीद फरोख्त करतें हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर चालान कर दिया ।
प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार तिवारी अपने हमराहियों के साथ अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के क्रम में चर्चा कर रहें थे कि मुखबिर से सूचना के भैरोपुर बंधे पर पहुंचे जहां पांच गांजा तस्कर बोरे में भरे गांजे का खरीद फरोख्त कर रहें थे । जो पुलिस को देख भागने लगें । पुलिस घेराबंदी कर पांचों गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर लिया । तथा इनके पास से साढ़े 7 किलों गांजा बरामद किया । गिरफ्तार तस्करों ने क्रमशः अपना नाम अभिराम पाण्डेय निवासी गुरैनी , डबरिया धानापुर चंदौली ,मुन्ना तिवारी निवासी उजियारघाट नरही जनपद बलिया , अखण्ड प्रताप पटेल निवासी हसनपुर थाना रामपुर मऊ,राहुल कुमार इब्राहिमपट्टी थाना भीमपुरा जनपद बलिया और बीरबहादुर मखमेलपुर थाना मधुबन जनपद मऊ बताया । पुलिस सभी को थाने लाई तथा संबंधित धाराओं मुकदमा पंजीकृत कर चालान कर दिया ।