व्यापारियों के दर्द को सुनेंगे नगर विकास मंत्री
@ पवन कुमार पांडेय
मधुबन। नगर पंचायत मधुबन में करोड़ो की लागत से निर्माणाधीन नाले का नगर विकास मंत्री ए.के. शर्मा रविवार को लेगे जायजा । स्थानीय व्यापारियों का आरोप है कि वर्तमान नाला का निर्माण होने से मधुबन बाजार के सभी व्यापारियों के मकान और दुकान जद में आ रहें है। व्यापारियों की मांग है कि नाले का निर्माण पूर्व में बनें नाले पर ही बनाया जाए। व्यापारियों के लगातार मांग के बाद रविवार को नगर विकास मंत्री मधुबन में व्यापारियों से मिल कर समस्या का समाधान निकालेंगे। इसके साथ ही बाढ़ पीड़ितों को राहत किट और सदस्यता ग्रहण अभियान में भाग लेंगे। इस आशय की जानकारी पूर्व नगर पंचायत प्रतिनिधि शंकर मद्धेशिया ने दी।