अवैध अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुल्डोजर
0 अतिक्रमण कारियों में हड़कंप
@ पवन कुमार पांडेय
मधुबन। स्थानीय तहसील क्षेत्र के सिकडीकोल में बंजर भूमि पर अवैध अतिक्रमण को प्रशासन ने कब्ज़ा मुक्त कराया। मा० उच्च न्यायालय के आदेश पर नायब तहसीलदार अमरनाथ यादव के निर्देशन में यह कार्यवाही की गयी। ग्रामसभा सिकड़ीकोल के गाटा संख्या 1872 को इसके
क़ब्ज़ेदार राधेश्याम पुत्र सहती से कब्ज़ा मुक्त कराया गया। प्रशासन द्वारा सभी पक्के निर्माण को जेसीबी की सहायता से धराशाई करा दिया गया। इस दौरान विरोध की आशंका के मद्देनज़र यहां बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रही। सिकड़ीकोल में गाटा संख्या 1872 बंजर भूमि के रूप में दर्ज है। इस पर गाँव के ही राधेश्याम पुत्र सहती द्वारा अवैध रूप से पक्का निर्माण करा कर कब्ज़ा कर लिया गया था। इसे लेकर मामला न्यालय में विचाराधीन था। उच्च न्यालय के आदेश के क्रम में आज उक्त भूमि को कब्ज़ा मुक्त करा दिया । साथ में दोबारा कब्ज़ा न करने की चेतावनी भी दी गयी है।इस दौरान उपनिरीक्षक संजय उपाध्याय,
लेखपाल उमाशंकर यादव,अमित कुमार सिंह, प्रेमचंद यादव, आलोक सिंह, मनोज यादव अखिलेश कुमार आदि रहें।