कलेक्ट्रेट में डीएम ने पत्रकार परमहंस सिंह को दी श्रद्धांजलि
जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने वरिष्ठ पत्रकार दिवंगत परमहंस सिंह के निधन पर गहरा दुःख जताया तथा शोक प्रस्ताव पारित कर उनके परिवार को भेजा गया। शोक सभा में मुख्य विकास अधिकारी, नगर मजिस्ट्रेट, मुख्य चिकित्साधिकारी व जिला सूचना अधिकारी एव पत्रकारगण उपस्थित रहे।
परमहंस सिंह के निधन पर पत्रकारों ने दी श्रधांजलि
मऊ। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष हरिद्वार राय की अध्यक्षता में रविवार को एक शोक सभा हुई जिसमें दिवंगत पत्रकार परमहंस सिंह 92 वर्ष की उम्र में निधन हो जाने से गहरा दुःख जताया गया। वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व वा कृतित्व पर चर्चा करते हुए कहा कि वे लीडर पत्रकार थे तथा जनहित के मुद्दों पर लेखनी के माध्यम से सदैव आवाज उठाते थे। उनकी असामायिक मृत्यु पर पत्रकार जगत का बहुत नुकसान हुआ है। शोक सभा में एसोसिएशन के महामंत्री प्रदीप सिंह, कोषाध्यक्ष विजय गुप्ता, संजय राय, रंजीत राय, अशरफ, जितेंद वर्मा, प्रेस क्लब के महामंत्री नागेंद्र राय आदि उपस्थित रहे।


