अपना जिला

मऊ में सांसद रीता बहुगुणा जोशी, बुनकर, व्यापारी, उद्यमी से मिली, लिया सुझाव

मऊ। भारतीय जनता पार्टी की सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने वृहस्पतिवार को मऊ के आर एस पैलेस में बुनकर व छोटे बड़े व्यापार मंडलों के अध्यक्षों व सदस्यों के साथ की वार्ता।
बताते चलें कि आगामी चुनाव में सभी पार्टियां अपनी अपनी मेनिफेस्टो तैयार करने में जुटी हुई है इस क्रम में बीजेपी भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहते उसी क्रम में पुरानी तहसील स्थित आर एस पैलेस में सुझाव पेटिका में बुनकर व उद्योग वर्ग के साथ युवाओं के सुझाव को लेते हुए रीता बहुगुणा जोशी ने चुनाव के मेनिफेस्टो की तैयारी बताया।
इसमें मऊ जनपद के विभिन्न वर्गों के पदाधिकारी के साथ ज्यादा तादात में बुनकर तबके के लोग भी उपस्थित रहे जिसमें लोगों ने मऊ जिले के सर्वांगीण विकास के लिए अपने अपने सुझाव मत पेटी में डालें और सांसद से निवेदन भी किया।
रीता बहुगुणा जोशी ने जिक्र करते हुए कहा कि वह अपने करियर में 12 चुनाव लड़ चुकी है जबकि परिवार की तरफ से 32 वां चुनाव लड़ा इसके अलावा मऊ को स्वतंत्रता सेनानियों के साथ-साथ अन्य क्षेत्र में भी स्थान मिला और जब से वाराणसी के सांसद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गोरखपुर के नेता उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विकास की गंगा बहाई तब से मऊ इकोनवी के मामले में आगे निकलता गया और 2011 के गरीबी सर्वेक्षण सूची के साथ धार्मिक स्थलों और भारतीय जनता पार्टी के कार्यों का भी जिक्र किया। साथ ही साथ 2017 में श्रम विभाग में 6000000 रजिस्ट्रेशन कहीं तो वही अब तक भाजपा सरकार में यह रजिस्ट्रेशन की संख्या बढ़कर चार करोड़ 7500000 हो गई है। इसके साथ साथ अटल ग्राम विद्यालय का भी जिक्र किया। बाकी सभी विपक्षी पार्टियों पर हमला करते हुए बोला कि अन्य पार्टियां केवल घोषणा पत्र बनाती हैं और उसे घोषणा तक ही रहने देती हैं। जबकि भारतीय जनता पार्टी घोषणा पत्र को संकल्प पत्र मानकर अपने सारे संकल्पों को पूरा करती है।
जनता की मुख्य बातें बिजली समस्या व बिजली विभाग के निचले स्तरों के क्लर्क व बाबू जैसे पद पर आसीन अधिकारियों के समय-समय पर तबादले और मऊ जिले में महिला बुनकरों के लिए योजना, मऊ जिले के दोनों कारखानों के जमीन को औद्योगिक क्षेत्र भूमि आवंटन के लिए तैयार करना। व समय-समय पर बुनकर महिला के साथ साथ युवाओं के लिए इंटर के बाद मऊ में अन्य शैक्षिक संस्थाएं जैसे इंजीनियरिंग कॉलेज मेडिकल कॉलेज, लॉ कॉलेज और भी बहुत सारे कॉलेज के लिए युवाओं ने सुझाव दिया और सभी प्रतिनिधि अपनी अपनी बात को सांसद के सामने रखा ।
वही विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष भानु प्रकाश पांडेय व विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी के साथ जिला पंचायत  अध्यक्ष मनोज राय ने श्री राम दरबार के चित्र का भेंट कर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर जिला महिला महामंत्री नूपुर अग्रवाल, सुनील यादव जिला मंत्री भाजपा, उत्पल राय, राजा आनंद ज्योति सिंह क्षेत्रीय क्षेत्रीय महामंत्री गोरखपुर के साथ अन्य भाजपा के कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में व्यापार मंडल प्रोग्रेसिव सोसायटी, लघु उद्योग भारती, बुनकर वाहिनी, अल्पसंख्यक मोर्चा, पावर लघु उद्योग मंडल, बुनकर प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *