अखिलेश यादव का एक और मास्टर स्ट्रोक, सरकार बनने पर लागू होगी पुरानी पेंशन योजना

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने एक और मास्टर स्ट्रोक खेलते हुए सरकारी कर्मियों को अपने तरफ आकर्षित करते हुए घोषणा की है कि सपा व सहयोगियों की सरकार आने पर ‘पुरानी पेंशन योजना’ व ‘यशभारती सम्मान’ पुनर्बहाल होंगे व नगरों में ‘नगर-भारती’ सम्मान-पत्र उत्कृष्ट समाजसेवियों, साहित्यकारों, पत्रकारों, कलाकारों, खिलाड़ियों व नौकरी-रोज़गार सृजित करनेवाले उद्यमियों, प्रोफेशनल्स को दिये जाएँगे।
इसके अलावा अखिलेश यादव ने एक दूहरे ट्वीट में कहा है कि हम सपा सरकार में दी जा रही समाजवादी पेंशन को 6000 सालाना से तीन गुना बढ़ाकर 18000 प्रतिवर्ष किए जाने का संकल्प लेते हैं। इससे 1500 रू हर महीने ग़रीब-ज़रूरतमंद महिलाओं के खाते में सीधे जाएगा। सपा व सहयोगियों की सरकार बनाने के लिए सभी से समर्थन देने की अपील है।