अपना जिला

नीमा के अध्यक्ष बने डा. विजय के. सिंह व सचिव डा. शब्बीर

मऊ। नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन मऊ के बैठक रौजा स्थित सभागार में आयोजित किया गया। इस अवसर पर चुनाव अधिकारी डा. रामगोपाल के निर्देशन में सर्वसम्मति से डा. विजय के. सिंह को प्रेसिडेंट तथा डा. शब्बीर अहमद को सेक्रेटरी तथा डा. एस. लाल गुप्ता को संरक्षक तथा डा. एम. अजहर को कोषाध्यक्ष बनाया गया। इसके साथ साथ डा. एम के अनवर तथा डा. सलीम जावेद को उपाध्यक्ष का पद भार सौंपा गया।
इसी क्रम में डा. रामगोपाल को प्रेस सेक्रेटरी और डा. एसपी मौर्य को आडिटर बनाया गया।बैठक को संबोधित करते हुए नवनिर्वाचित प्रेसिडेंट डा. विजय के सिंह ने कहा कि आप सभी सम्मानित सदस्यों के सहयोग से एसोसिएशन नए उत्साह और ऊर्जा के साथ आप सभी के हितों की रक्षा के लिए तन मन और धन से पूर्ण समर्पित होकर कार्य करेगी। इस अवसर पर सभी सदस्यों को पंजीकरण पत्र वितरित किया गया ।
बैठक में मुख्य रूप से डा. नवीन सिंह, डा. के. के. सिंह , डा. एच.पी. उपाध्याय, डा. कैंसर परवेज, डा. नसीरुद्दीन, डा. एके राय, डा. सरफराज अहमद, डा. सिद्धार्थ, डा. अकीलुर्रहमान, डा. खुर्शीद, डा. सतीश सिंह, डा. अमित कुशवाहा, डा. अजय सिंह , डा. एस खालिद, डा. अख्तर हसन, डा. अनिल राय , डा. मर्गुबुल समेत सैकड़ों सदस्य मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *