KIA कार शोरूम का ग्रेविटी ट्रिम की मऊ में धमाकेदार एंट्री
मऊ के बड़ागांव स्थित किया शोरूम पर ग्रेविटी ट्रिम की लांचिंग हुई। ग्रेविटी ट्रिम के किया एमएलसी विक्रांत सिंह रिशु और नगर पालिका परिषद चेयरमैन अरशद जमाल द्वारा फीता काट कर के ग्रेविटी ट्रिम की लॉन्चिंग की गई। के तीनों मॉडल में आती है जैसे सॉनेट सेलतोस एवं केयरन्स में उपलब्ध है। इस ट्रिम में जैसे सनरूफ दश कैम एलइडी लैंप 15 हाई सेफ्टी फीचर्स उपलब्ध हैइस मौके पर शोरूम के एमडी मोहम्मद हाशिम मौजूद थे जिनका कहना है कि यह ट्रिम लोगों को काफी पसंद आई. साथ ही उन्होंने बताया की मऊ में किया शोरूम अपनी पूरी सुविधा के साथ लोगों की सेवा में मौजूद है।