Uncategorized

मऊ के “स्नेहल” भारतीय सेना में बनेंगे लेफ्टिनेंट

आनन्द कुमार

देवलास/मऊ। जब माटी में ही तप होगा, तो शौर्य बड़ा सुंदर होगा, जिस भूमि में ऋषियों की गाथा उसका गौरव “स्नेहल” होगा। वैसे तो कण-कण में भगवान हैं । लेकिन जिस भूमि पर भगवान के पाँव पड़े हों, जहाँ ऋषियों की तप और साधना हुई हो, जहां इतिहास सनातन की धर्म व संस्कृति की गाथा लिख रही हो, उस क्षेत्र या अग़ल बग़ल गाँव का कोई होनहार वर्तमान में देश में उस माटी का नाम रोशन करता है तो कहीं न कहीं परिवार के संस्कार के साथ उस माटी की भी ख़ुशबू उस युवा के अंदर होगी। युवा की गाथा सैन्य अफ़सर बन देश सेवा की हो तो सैल्यूट और जय हिन्द तो बनता है।
देवलास के समीप स्थित गांव बरबोझी के निवासी वैदेही यादव, पूर्व प्रधानाचार्य, इंटर कॉलेज, देवलास के बड़े भाई लुटावन राम यादव के पौत्र स्नेहल राजवंश पुत्र राजेश यादव एवं नीलम यादव का चयन सीडीएस में हुआ है। अब वे भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनकर देशसेवा के साथ मऊ का नाम रौशन करेंगे। उनके इस उपलब्धि पर क्षेत्र और पूरे मऊ जनपद नाज़ है।
स्नेहल राजवंश भाभा इंस्टीट्यूट, भोपाल से एम. टेक. हैं। उन्होंने 10वीं की पढ़ाई सेंट जॉन स्कूल, वाराणसी, 12वीं की पढ़ाई सनबीम स्कूल, वरुणा, वाराणसी एवं इंजीनियरिंग (बी. टेक.) की पढ़ाई राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, मैनपुरी से की है। अपने पहले ही प्रयास में सीडीएस क्लियर कर सेना में अधिकारी बनने का गौरव प्राप्त करना नि:संदेह एक बड़ी और गौरवपूर्ण उपलब्धि है। इससे क्षेत्र के युवाओं को प्रेरणा और प्रोत्साहन प्राप्त होगा।
इस उपलब्धि के लिए स्नेहल और समस्त परिजनों को कवि देव कान्त पाण्डेय ने बधाई दी है तथा कहा कि यह देवलऋषि के तपोभूमि देवलास की माटी की उपलब्धि है हम सभी गौरवान्वित हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *