मऊ : 323 की रिपोर्ट आई, कोई कोरोना पॉजिटिव नहीं
(श्रीराम जायसवाल)
मऊ। मंगलवार का दिन जनपद के लिए राहत भरा रहा, जब जनपद में आये 323 कोरोना रिपोर्ट में सभी निगेटिव पाए गए। उपरोक्त सभी सैम्पल विभिन्न महानगरों से आये प्रवासियों व कोरोना संक्रमित लोगों के परिजनों भेजे गए थे।
प्रेसवार्ता में जानकारी देते हुए जिलाधिकारी ज्ञानप्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि अब तक जनपद से कुल 2432 लोगों के सैंपल एकत्रित कर जांच के लिए भेजे गए थे। जांच कर 1846 लोगों के रिपोर्ट आ चुके जिनमें 1793 लोग नेगेटिव पाए गए। फिलहाल जनपद में 25 लोग कोरोना संक्रमित मौजूद हैं। अभी 586 लोगों के रिपोर्ट आने बाकी हैं।
विशेष जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि रानीपुर ब्लाक के चितबिसाव गाँव का कंटेनमेंट अवधि पूर्ण होने पर समाप्त कर दिया गया है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि यदि कल भी सब कुछ ठीक रहा तो जनपद के तीन और कंटेनमेंट समाप्त हो जाएंगे।


