भाजयुमो ने वितरित किया मास्क और सैनीटाइजर
सूरजपुर(/मऊ। दोहरीघाट ब्लॉक अंतर्गत रविवार को बनाफा ग्राम सभा में जिला संगठन के निर्देशानुसार भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा मास्क और सेनेटाइजर वितरित किया गया।
इस वैश्विक महामारी COVID-19 आपदा में जहाँ लोग अपने घरों में रहकर अपनी सुरक्षा का ध्यान रख रहे है,वही भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा के कार्यकर्ता निरन्तर सेवा कार्य करते आ रहे है,तथा अपनी सेवा हर गरीब असहाय व्यक्ति तक पहुचाने की कोशिश में लगे हुए है,सभी कार्यकर्ता तथा पदाधिकारी बनाफा बूथ के गाँव में जाकर डोर टू डोर सम्पर्क करके सबका हालचाल जाना और उन्हें मास्क और सैनेटाइजर वितरित किया,सोनू सोनकर ने लोगो से सोशल डिस्टेंसिग का पालन करने के लिए आग्रह किया और पार्टी के इस कार्यक्रम के माध्यम से लोगो को इस वायरस से लड़ने के लिए जागरूक किया जा रहा है,इस अवसर पर भाजयुमो-जिला कार्यसमिति सदस्य सोनू सोनकर, एवं युवा साथी वीरबहादुर सोनकर,सुरज चौहान, अविनाश, मोनू यादव रामदुलारे चौहान, अमरनाथ, दिलीप सोनकर आदि कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न किया गया ।


