अपना जिला

ज्योति के नाम पर डीएम को धमकी देने वाला रिंकू यादव गिरफ़्तार

मऊ। घोसी विधानसभा उप चुनाव के दौरान सोशल मीडिया के ट्विटर अकाउंट के माध्यम ज्योति यादव के नाम से फ़र्ज़ी आईडी बनाकर जिलाधिकारी मऊ को धमकी देने वाले युवक को पुलिस ने भाजपा व सपा कार्यालय के पास से गिरफ़्तार कर लिया है।
बताते चले कि घोसी विधानसभा क्षेत्र के उप निर्वाचन के दौरान दिनांक 04.09.2023 को सोशल मीडिया प्लेटफार्म के ट्विटर पेज पर ज्योति यादव के नाम के ट्वीटर आइडी से जिलाधिकारी मऊ अरुण कुमार को धमकी दिया गया था।
प्रकरण से सम्बन्ध में थाना कोतवाली में मु0अ0सं0 329/23 धारा 506, 507, 171एफ, 171जी भादवि0 का अभियोग पंजीकृत किया गया तथा प्रकरण की जांच एवं कार्यवाही हेतु थाना कोतवाली पुलिस व साइबर सेल टीम मऊ को निर्देशित किया गया। विवेचना तथा तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर ज्ञात हुआ कि उक्त आइडी रिंकू यादव पुत्र कैलाश यादव निवासी दीनदयाल उपाध्याय नगर थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली मूल निवासी ग्राम बसरतिया थाना अलीनगर जनपद चन्दौली द्वारा चलाया जा रहा है।
दिनांक 25.09.2023 को उक्त अभियुक्त रिंकू यादव को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है तथा अन्य अग्रीम विधिक कार्यवाही भी की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *