अपना जिला

Mau police : 27 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

मऊ। दिनांक 05.05.20 को जनपद के विभिन्न थानों द्वारा देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान थाना हलधरपुर पुलिस द्वारा इटौरा के पास से मु0अ0सं0 131/20 धारा 323,504,506,307 भादवि0 में वांछित अभियुक्त रामबहादुर पुत्र रामजी निवासी इटौरा थाना हलधरपुर, थाना कोपागंज पुलिस द्वारा शीवपुर से मु0अ0सं0 219/20 धारा 147, 148, 308, 323, 336, 452, 504, 506 भादवि0 तथा 3(1)द एससी/एसटी एक्ट में वांछित अभियुक्तगण आनन्द, रूपेश, बबलू पुत्रगण सुख्खु, अभय, लालधर पुत्रगण बसन्त निवासीगण शीवपुर गाढ़ा, मु0अ0सं0 220/20 धारा 147,148,308,323,336,452,504,506 भादवि0 में वांछित अभियुक्तगण कमलेश पुत्र गनेश, अनील पुत्र स्व0 लक्ष्मी, गौरव पुत्र कैलाश, शिवम पुत्र रमेश, विकाश पुत्र झल्लू, चन्दन पुत्र विधिचन्द्र निवासीगण शीवपुर गाढ़ा थाना कोपागंज, थाना मधुबन पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 271/20 धारा 34, 323, 504, 506, 307, 452 भादवि0 में वांछित अभियुक्त शिवस्वरूप पुत्र केशव निवासी छपरा भंगी, मु0अ0सं0 272/20 धारा 323, 504, 352, 506, 1307 भादवि0 में वांछित अभियुक्त नसीम, सलीम पुत्रगण मूमताज, कलाम पुत्र इश्तिकार, इश्तिकार पुत्र इविबल्लाह निवासीगण छपरा भंगी थाना मधुबन मऊ तथा जनपद में कोरोना संक्रमण में दृष्टिगत लाकडाउन व धारा 144 लागू होने के बावजूद तबलीक जमात व अन्य जनपद/प्रान्त से आये लोगों द्वारा अपनी उपस्थिति को छिपाकर कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम में लापरवाही व उदासीनता बरतने को लेकर थाना दक्षिणटोला में पंजीकृत मु0अ0सं0 59/20 में वांछित 04 अभियुक्त तथा थाना कोतवाली मे पंजीकृत मु0अ0सं0 154/20 मे 01 अभियुक्त तथा 208/20 में 05 अभियुक्त कुल 10 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *