अपना जिला

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के तहत छात्राओं को किया गया जागरूक

मऊ। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनांतर्गत निदेशालय महिला कल्याण उ0प्र0 के आदेशानुसार जिला प्रोबेशन अधिकारी के निर्देश के क्रम में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के तहत जागरूकता किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत आज विकास खंड रतनपुरा के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय पर कार्यक्रम किया गया तथा बालिकाओं के साथ केक काटकर जन्मोत्सव भी मनाया गया। कार्यक्रम के दौरान विधि सह परिवीक्षा अधिकारी रेनू पांडेय ने बच्चियों के सुनहरे भविष्य की कामना करते हुए पास्को एक्ट के बारे में विस्तृत जानकारी दी। महिला कल्याण अधिकारी श्रीमती अर्चना राय ने समस्त बच्चियों को जन्मदिवस की बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दी एवं बच्चियों को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना और मिशन शक्ति के बारे में तथा मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी। सेंटर मैनेजर वन स्टाप सेंटर से श्रीमती संध्या सिंह ने सरकार द्वारा चलाई जा रही हेल्पलाइन नम्बरों 1090 वूमेन पावर लाइन, 181 महिला हेल्प लाइन, 1076 मुख्य मंत्री हेल्प लाइन, 1098 चाइल्ड लाइन, 112 पुलिस आपात कालीन सेवा, 102 स्वास्थ्य सेवा, 108 एम्बुलेंस सेवा, के बारे में एवं वन स्टाॅप सेन्टर, के बारे में महिलाओं को जागरूक किया और उन्होने कहा कि जन्म से मृत्यु तक महिलाओ को कोई भी समस्या होती है तो वह वन स्टाप सेंटर में शिकायत कर सकती है उसके समस्या का समाधान अवश्य किया जाएगा । जिला समन्वयक राखी राय एवं कृतिका राय ने बताया कि महिला कल्याण विभाग द्वारा जनपद के समस्त ग्राम पंचायतों एवं समस्त विद्यालय में निरन्तर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है, जिसके माध्यम से लोगों को भ्रूण हत्या व समाज की कुरीतियों को दूर करने आदि का प्रयास किया जा रहा है। चलाये जा रहे जागरूकता कार्यक्रम में बालिकाओं एवं महिलाओ को समस्त विभाग द्वारा संचालित समस्त योजनाओं तथा हेल्पलाइन नम्बर की जानकारी दी जाती है। आत्म रक्षा के गुण बताये जाते है, जिससे हमारे समाज की बेटियां एवं महिलाये जागरूक हो और हमारा समाज सशक्त हो। कार्यक्रम में विधि सह परिवीक्षा अधिकारी श्रीमती रेनू पांडेय, महिला कल्याण अधिकारी श्रीमती अर्चना राय, वन स्टाप सेंटर से सेंटर मैनेजर श्रीमती संध्या सिंह, जिला समन्वयक राखी राय एवं कृतिका राय विद्यालय से प्रधानाचार्य अर्चना पाण्डेय, शिक्षिका माधुरी देवी, रंजन यादव, शिखा राय, दीपक कुमार यादव, रमेश कुमार, होमगार्ड कौशल्या देवी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *