शुद्ध पेयजल के उपयोग के लिए प्रेरित किए जाएंगे ग्रामीण
o ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए टीम को किया गया प्रशिक्षित
मऊ । जल जीवन मिशन एवं राज्य पेयजल स्व्च्छता मिशन के तत्वावधान में सोमवार को ग्रामीणों को स्वच्छ पेयजल के उपयोग के लिए प्रेरित करने वाली प्रशिक्षिकों की टीम को जल निगम के सहायक अभियंता ने कार्यालय सभागार में प्रशिक्षित किया।
गांव-गांव जाकर पेयजल की गुणवत्ता के लिए ग्रामीणों को जागरूक करने वाले प्रशिक्षकों को नुक्कड़ नाटक, स्वच्छता मेला, वाल राइटिंग, जल गुणवत्ता परीक्षण, जल जनित बीमारियों से बचाव आदि के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई। जल निगम के सहायक अभियंता अतिउल्लाह एवं जीतेंद्रनाथ तथा जिला समन्वयक नंदलाल यादव ने प्रशिक्षकों की टीम को उपयोगी जानकारी व सुझाव दिए। कार्यशाला में सीबीएनटी मिथिलेश मौर्य, रोहित, मास्टर ट्रेनर बंदना मौर्य, सुनील तिवारी, अमर कुमार, सौरभ याव, बांके बिहारी शुक्ला, मनोज कुमार, शाहिद, नीतीश यादव आदि शामिल थे।