अपना जिला

मऊ के रोहित कन्नौजिया का IIT में चयन

मऊ। द इंडियन इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी आईआईटी मद्रास के द्वारा आयोजित जे इ इ एडवांस्ड की परिणाम घोषित होने पर नगर के रेशमी गली स्थित कपड़ा व्यवसाई तथा अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के सदस्य सुरेश कन्नौजिया के सुपुत्र रोहित कन्नौजिया के चयन पर अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल द्वारा अपार खुशी की लहर दौड़ पड़ी ।इस अवसर पर अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष डॉ रामगोपाल गुप्ता ने बताया कि व्यापार मंडल के संगठन मंत्री सुभाष कन्नौजिया के भतीजे रोहित कन्नौजिया ने अपने प्रथम प्रयास में ही जॉइंट एंटरेंस एग्जामिनेशन में सफलता प्राप्त कर मऊ जनपद का नाम रोशन किया है ।

Screenshot

डा गुप्त ने बताया कि रोहित कनौजिया कोटा राजस्थान के एक एकेडमी से इंटरमीडिएट और कोचिंग दोनों एक साथ करते हुए प्रथम प्रयास में अनुसूचित जाति कोटा से 317 तथा सामान्य जाति में 12354 रैंक प्राप्त किया है।ज्ञातव्य हो की ढाई लाख छात्र उक्त प्रतियोगिता में प्रतिभाग किए थे जिसमे 17000प्रतिभागियों का चयन किया गया । रोहित कनौजिया ने उक्त सफलता का श्रेय अपने पिता सुरेश कनौजिया तथा बड़े पिता सुभाष कन्नौजिया एवं सुरेंद्र कन्नौजिया तथा मां को दिया ।श्रीकन्नौजिया ने बताया कि माता-पिता और पूरे परिवार की असीम आशीर्वाद से तथा मांश्री शीतला की कृपा से हमें यह सफलता प्राप्त हुई है। रोहित का प्राथमिक शिक्षा तथा किंग्स किंगडम विद्यालय मऊ से हुई। इस अवसर पर अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के अजहर कमाल फैजी महातम यादव अभिषेक मद्धेशिया मुन्नू जायसवाल सौरभ मद्धेशिया आनंद गुप्ता संजय गुप्त हाजी अनवर अली राम अवध सिंह रमेश मौर्य पारस नाथ मौर्य अनिल शर्मा नीरज अग्निवेश गामा यादव लाल बहादुर वर्मा अमित गुप्ता समेत सभी व्यापारियों ने रोहित को ढेर सारी बधाई और शुभकामनाएं तथा आशीर्वाद दिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *