मऊ में ठेकेदार के घर में दिनदहाड़े लाखों की चोरी, गहना, पिस्टल भी ले गये चोर

मऊ। नगरपालिका के बड़े ठेकेदार संतोष राय के निजामुद्दीन पुरा स्थित निवास पर चोरों ने लगभग चार लाख नगदी सहित, गहना और पिस्टल पर हाथ साफ कर दिया। दिनदहाड़े हुई घटना से लोग हैरत में हैं। वही आनन-फानन पर घटनास्थल पर अपर पुलिस अधीक्षक सीओ पुलिस फोर्स के साथ पहुंचकर फॉरेंसिक टीम के साथ घटना का सुराग खोजने में लगे हैं। जानकारी के मुताबिक मूल रूप से हथिनी गांव निवासी संतोष राय नगर पालिका में बड़े ठेकेदार हैं। वे नगर के निजामुद्दीन पुरा स्थित मानसरोवर मैरिज हॉल के पास आवास बनाकर बरसों से रहते हैं। उनके बेटे का कल गांव पर ही हथिनी में बरक्षा कार्यक्रम था। कल कार्यक्रम के बाद रात को वे बच्चों सहित आकर घर पर सोए थे, और सुबह लगभग 9:30 बजे से लेकर 3:00 बजे के बीच घर में ताला बंद कर गांव चले गए थे। उसी बीच मंगलवार को अपराह्न 3:00 बजे जैसे ही आकर घर का गेट का मुख्य द्वार खोल रहे हैं तो देख रहे हैं कि अंदर का दरवाजा खुला हुआ है। वे जैसे ही अंदर गए तो कमरे का एक एक दरवाजा खुला मिला, अलमारी टूटी और खुली मिली। उसके बाद उन्होंने शोर मचाया मोहल्ले के लोग एकत्रित हुए। आनन-फानन में पुलिस को उन्होंने सूचना दी मौके अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी, सीओ सिटी धनंजय मिश्रा, कोतवाल, पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे फॉरेंसिक टीम की जांच के लिए वहां पहुंची। ठीकेदार संतोष राय ने बताया कि केवल मांगलिक कार्यक्रम था और आगे उसी मांगलिक कार्यक्रम के उपलक्ष में बेटे की सगाई करने जानी थी जिसकी तैयारी को लेकर घर में रखे गहने थे और पैसे थे जिसमें से चोरों ने लगभग 3:30 लाख से ज्यादा रुपया नगदी और लाखों रुपए मूल्य के गहने उठा ले गए। चोर उनका लाइसेंसी पिस्टल भी उठा ले गए। अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस विभाग घटना की जांच कर रही है जल्दी इसका पर्दाफाश किया जाएगा।