मऊ में बारिश से कच्चा मकान गिरा, मलवे में दबकर दादी व पोती की मौत 3 घायल

( संतोष जायसवाल )
मोहम्मदाबाद गोहना/मऊ/ कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम ढाढाचंवर में मंगलवार की रात्रि में हो रही बारिश में कच्चा मकान गिरने से उसके मलबे में दबकर दो की मौत हो गई है एवं तीन घायल हो गए। आसपास के लोगों ने घायलों को नजदीक के हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया है। जानकारी के मुताबिक बबलू चौहान पुत्र चौथी चौहान जो अपने परिवार के साथ रात्रि में खाना खाकर अपनी पत्नी पुष्पा देवी एवं बच्चे आराध्या, श्रद्धा, नित्यंम तथा उसकी मां दुलारी देवी के साथ मकान में सो रहे थे। कि रात में भारी बारिश की वजह से करीब 1 बजे रात्रि में कच्चा मकान गिर गया। जिसकी चपेट में आकर उसकी माँ 72 वर्षीय दुआरी देवी एवं 9 वर्षीया श्रद्धा मलबे में दबकर मौके पर ही मौत हो गयी, तथा तथा तीन अन्य घायल हो गए। इसकी जानकारी पर बुधवार की सुबह नायब तहसीलदार मौके पर पहुंचे हैं। कोतवाली मोहम्मदाबाद गोहना कोतवाल नीरज पाठक भी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए हैं।



