साहित्य चेतना समाज ने सामान्य ज्ञान एवं निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया
मऊ। साहित्य चेतना समाज की मऊ इकाई के तत्वावधान में सामान्य ज्ञान एवं निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।मुन्नी देवी सरस्वती विद्या मंदिर बड़ा पोखरा एवं दूधनाथ हायर सेकेण्डरी स्कूल मुहम्मदपुर इन्दारा में आयोजित इन प्रतियोगिताओं में विभिन्न विद्यालयों के सैकड़ों विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
संस्था के संस्थापक अमरनाथ तिवारी अमर ने संस्था के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संस्था का मूल उद्देश्य विद्यार्थियों में छिपी प्रतिभा को मुखरित व उजागर कर उन्हें मंच प्रदान करना है।अध्यक्ष बालकृष्ण ठरड ने बताया कि इन प्रतियोगिताओं में चयनित प्रतिभागियों को मऊ नगर में एक समारोह आयोजित कर उन्हें स्मृति-चिह्न व प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा।
प्रतियोगिता प्रभारी अरविन्द दुबे ने बताया कि चार वर्गों में आयोजित इन प्रतियोगिताओं में कक्षा चार से छह तक के विद्यार्थी,मध्यम वर्ग में सात व आठ के विद्यार्थी,ज्येष्ठ वर्ग में नौ व दस के विद्यार्थी एवं वरिष्ठ वर्ग में कक्षा ग्यारह व बारह के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।
आयोजन में संस्था के संगठन सचिव प्रभाकर त्रिपाठी,उपाध्यक्ष विनोद श्रीवास्तव,सचिव शिवम् पाण्डेय,विनोद गुप्ता,त्रिवेणी मौर्या, प्रदीप गुप्ता,सुधीर गुप्ता,अनुराग सिंह,शिवाकान्त सिंह,रत्नेश श्रीवास्तव,अरविन्द, उर्मिला गुप्ता, आकांक्षा कुमारी,महेश प्रसाद,राममूरत राम,अरूण गुप्ता आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।