अपना जिला

रूट मार्च कर अराजक तत्वों को चेताया

0 अफवाहों पर न दे ध्यान- सीओ अभय कुमार सिंह
@ पवन कुमार पांडेय
मधुबन/मऊ। रविवार की देर शाम आरपीएफ के जवानों संग मधुबन पुलिस ने रुट मार्च कर लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया। आगामी दशहरा, दीपावली, छठ पूजा जैसे पर्व के मद्देनज़र लोगों से आपसी सौहार्द बनाये रखने की अपील किया। सीओ मधुबन अभय कुमार सिंह एवं प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में पुलिस के जवानों द्वारा मधुबन थाना क्षेत्र के नगर पंचायत, दरगाह, कोलुहा खास, राजेंद्र नगर, सिपाह, बीबीपुर आदि गाँव में रुट मार्च किया गया। इस दौरान लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने एवं क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की ।
सीओ अभय सिंह ने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि किसी प्रकार की अफवाह पर बिल्कुल ध्यान न दें। सोशल मीडिया पर पुलिस के आईटी सेल की पैनी नजर है। ऐसे में लोग किसी प्रकार के विवादित पोस्ट करने से बचें। किसी की भावना आहत करने वाले पोस्ट को न तो सोशल मीडिया पर डालें और न ही उसे शेयर करें।
सोशल मीडिया पर किसी जाति, धर्म, समुदाय, व्यक्ति विशेष को आहत करने वाले पोस्ट के खिलाफ एक्शन लिया जायेगा। सम्बंधित के खिलाफ कानूनी कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार त्रिपाठी ने लोगों से क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग की अपील की। कहा कि किसी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा। शरारती तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर है। ऐसे लोगों के साथ पुलिस शख़्ती से निपटेगी। लोग आपसी सौहार्द के साथ अपना पर्व मनाएं। पुलिस हर कदम पर आपकी सहायता के लिए खड़ी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *