अपना जिला

हंगामे के बीच तहसील सभागार में पोखरियों का हुआ आवंटन

@पवन कुमार पाण्डेय…
० 27 के सापेक्ष 15 पोखरियों को दिया गया पट्टा

मधुबन । स्थानीय तहसील क्षेत्र के 27 ग्राम सभाओं में पोखरियों का 10 वर्षीय पट्टे पर आवंटन किया गया । तहसील सभागार में एसडीएम अखिलेश सिंह यादव की अध्यक्षता में नीलामी अधिकारी तहसीलदार शैलेंद्र सिंह द्वारा निलामी प्रक्रिया प्रारंभ कराई गई। जिसमें परदहा जमीन परदहा, सिद्धा अहिलासपुर, प्यारेपुर मिश्र, भेलऊर, मर्यादपुर,बनपोखरा सहित 27 ग्राम सभाओं में स्थित पोखरियों का आवंटन करना तय किया गया है । नीलामी प्रक्रिया के प्रथम दिन मंगलवार को हंगामे के बीच बोली लगाने वालों की लाइन लगीं रहीं । इस दौरान कुल 15 पोखरियों की नीलामी की गई। तथा शेष पोखरियों के नीलामी के लिए बुधवार का दिन तय किया गया। उधर ढढवल पटराव में नीलामी को लेकर प्रधान आनंद मौर्य ने आपत्ति दर्ज कराते हुए नीलामी अधिकारी से पारदर्शिता बरतने की मांग किया । नीलामी अधिकारी ने आश्वस्त किया कि पत्रावली के अवलोकन के बाद ढढवल पटराव के पोखरी के आवंटन किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *