14 सितंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों के निस्तारण कराने के संबंध में बैठक संपन्न
मऊ। अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बाकर शमीम रिजवी ने बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं माननीय राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ द्वारा प्राप्त निर्देशों के अनुक्रम में दिनांक 14 सितम्बर 2024 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में मोटर दुर्घटना प्रतिकर वादों का अधिक से अधिक संख्या में निस्तारण हेतु माननीय जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रामेश्वर के मार्गदर्शन में माननीय पीठासीन अधिकारी, मोटर दुर्घटना दावा प्राधिकरण विशम्भर प्रसाद की अध्यक्षता में प्री-ट्रायल बैठक आहुत की गयी।
उक्त बैठक में माननीय पीठासीन अधिकारी, मोटर दुर्घटना दावा प्राधिकरण विशम्भर प्रसाद ने प्रस्तुत 08 एम०ए०सी०पी० वादो के सम्बंध में प्री-ट्रायल किया गया।
अपर जनपद न्यायाधीश / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से आमजन से अपील की है कि दिनांक 11 सितम्बर 24 से दिनांक 13 सितम्बर 2024 को लघु आपराधिक वादों के निस्तारण हेतु आयोजित होने वाली विशेष लोक अदालत एवं राष्ट्रीय लोक अदालत में अपने लम्बित वादों का निस्तारण कराकर इस अवसर का लाभ उठायें।