मधुबन पुलिस ने 8 जुआरियों को गिरफ्तार किया
मधुबन/मऊ। स्थानीय थाना क्षेत्र के नेवादा स्थित वाग से जुआ खेल रहें 8 जुआरियों को पुलिस गिरफ्तार कर चालान कर दिया। बतादें कि अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए एसपी इलामारन के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार तिवारी के नेतृत्व में कई टीमें गठित कर मंगलवार को कार्रवाई की गई। इसी बीच उपनिरीक्षक संजय कुमार उपाध्याय कांस्टेबल सचिन के साथ रोडवेज पर मौजूद थे । कुछ ही देर में कांस्टेबल राममिलन और प्रीतम यादव भी पहुंच गए। तभी सूचना पाकर पुलिस टीम नेवादा बाग में पहुंची ।जहां कुछ लोग हार जीत की बाजी लगा रहे थे । जो पुलिस को देख भागने लगें ।पुलिस सक्रियता के साथ जान्सू मल्ल उर्फ प्रिंस मल्ल निवासी उसुरी ,अभिषेक राजभर, भोलू और जमील अहमद निवासीगण गांगेवीर,औरंगजेब उर्फ शेरू निवासी सुग्गीचौरी ,दुर्गेश गोड़ निवासी उसुरी ,घुरा कन्नौजिया निवासी भरथिया और नेवादा गोपालपुर निवासी सन्नी कुमार को गिरफ्तार कर लिया । तथा तलाशी लिया तो इनके पास से तास के 52 पत्ते तथा 2441 रूपए नगदी के साथ ही जुआ खेलने की सामग्री बरामद किया । इस मामलें में पुलिस उपरोक्त सभी के खिलाफ जुआ रोकथाम अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई में जुटी रहीं।