मां तुझे सलाम, मां भी और फर्ज भी
ये है उत्तर प्रदेश की पुलिस जो मां की भूमिका भी बखूबी निभा रही है और अपने फ़र्ज़ को भी।

ये तस्वीर मैनपुरी पुलिस की है 12 घण्टे की लॉकडाउन ड्यूटी को अपने मासूम बच्चे के साथ कड़ी धूप में खड़े होकर कठिन परिश्रम व लगन के साथ-साथ एक मां का फर्ज निभाते हुए अपने बच्चे को दूध पिलाती महिला आरक्षी.

