अपना जिला

किड्स केयर इंटरनेशनल स्कूल में मनाया गया आर्ट एंड क्राफ्ट एंड साइंस एग्जीबिशन डे

मऊ। किड्स केयर इंटरनेशनल स्कूल नियर अदरी मोड़, मऊ में “विज्ञान दिवस” के अवसर पर आर्ट एंड क्राफ्ट एंड साइंस एग्जीबिशन डे मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि BSA मऊ संतोष कुमार उपाध्याय, विशिष्ट अतिथि के रूप में RSS के विभाग प्रचारक अम्बेश तथा विशेष अतिथि महिला लोकपाल विनीता दीक्षित तथा हमारे प्रिय अभिभावक शामिल हुए । इस विज्ञान प्रदर्शनी में हमारे आरवी, मैथिली, एंजल, अन्वी, देवांशी, वेदिका, अखिल, देवांश, फ़नीश, अनन्या, पुण्य, अंशिका, तेजस्वी, वैभव, अंशिका, अमन, अनमोल, शिवांश, खुशी, उन्नति, अनंत आदि बच्चे शामिल हुए। हर वर्ष 28 फरवरी को देश में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया जाता है। इसी दिन सर सीवी रमन ने रमन इफेक्ट की खोज की घोषणा की थी। इस महत्त्वपूर्ण खोज के लिए सीवी रमन को 1930 में भौतिकी के नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। रमन इफेक्ट ने भारतीय विज्ञान को वैश्विक मंच पर एक नई पहचान दिलाई थी।देश में पहली बार राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का उत्सव 28 फरवरी, 1987 को मनाया गया था। इस वर्ष राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2025 की थीम (national science day theme 2025 )’विकसित भारत के लिए विज्ञान और नवाचार में वैश्विक नेतृत्व के लिए भारतीय युवाओं को सशक्त बनाना’ (Empowering Indian Youth for Global Leadership in Science & Innovation for VIKSIT BHARAT) है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *