गोरक्षनाथ चिकित्सा यात्रा से लाभान्वित होंगे लाखों भारतीय : मनोज कुमार
पलियाकलां-खीरी। विकासखण्ड पालिया के इंडोनेपाल सीमा से लगे गांव बिशेंनपुरी में चल रहे स्वस्थ शिविर में मरीजों की जाँच इत्यादि करते हुये जीवन रक्षक दवायें प्रदान की गईं। शिविर के दौरान व्यवस्थाओं का अवलोकन करने पहुंचे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अवध क्षेत्र के सहप्रान्त प्रचारक मनोज कुमार ने कैम्प पर उपस्थित मरीजों व उनके परिजनों से वार्ता करते हुये स्वास्थ्य का हाल जानते हुये कहा कि भारत नेपाल सीमा उत्तराखंड उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड से बंगाल तक सत्रह सौ किलोमीटर लम्बी अंतराष्ट्रीय सीमा जिसपर संघ के द्रष्टिकोण से सात प्रान्त लगते हैं उक्त विस्तृत क्षेत्र में बत्तीस मेडिकल कालेजों के लगभग एक हजार अनुभवी चिकित्सकों द्वारा प्रतिदिन एक हजार शिविर लगाए जा रहे, भारतीय जनमानस को उत्तम स्वास्थ्य एवं चिकित्सकीय वातावरण के द्वारा स्वस्थ व संवृद्ध जीवन प्रदान करना ही गोरक्षनाथ यात्रा का उद्देश्य है। उल्लेखनीय है कि गुरु गोरक्षनाथ स्वास्थ्य सेवा यात्रा के अंतर्गत नेशनल मेडिकोड आर्गेनाइजेशन (एनएमओ)द्वारा भारत नेपाल सीमा के खीरी जनपद के पलिया ब्लाक के गांवों में सोलह स्थानों पर दिनाँक 25-12-2021 से 26-12-2021 तक सीमावर्ती नागरिकों के जनहित में निःशुल्क चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें लखनऊ चिकित्सा विश्विद्यालय, कानपुर चिकित्सा विश्वविद्यालय व बाँदा आदि सुदूर क्षेत्रों से आये सुयोग्य चिकित्सकों द्वारा निःशुल्क चिकित्सकीय परीक्षण व औषधियां आदि स्वास्थ्य सेवायें प्रदान की जा रही हैं। जानकारी के अनुसार दो लाख मरीजों को लाभान्वित करने के लक्ष्य के सापेक्ष सभी शिविरों में पच्चासी हजार से अधिक मरीजों ने निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ प्राप्त किया।