प्रेम-प्रसंग में युवक की हत्या
■ मृतक का शव उसके घर से 500 मीटर की दूरी पर एक पेड़ के पास मिला
जौनपुर। जनपद के जफराबाद थाना क्षेत्र के सम्मोपुर कला गांव में बुधवार को प्रेम-प्रसंग में एक युवक की हत्या कर दी गई है। मृतक का शव उसके घर से 500 मीटर दूरी पर एक पेड़ के पास मिला। जहां एक बेल्ट भी मिला, आशंका व्यक्त किया जा रहा है कि हत्यारों ने हत्या में बेल्ट का प्रयोग गला कसकर घटना को अंजाम देने में किया है।
जफराबाद थाना सम्मोपुर कला गांव निवासी मुन्ना लाल यादव मुंबई में रहकर कमाता है। घर पर बेटा दीपक यादव (22) अपनी मां और परिवार के लोगों के साथ रहता था। दीपक का शव आज सुबह उसके घर से 500 मीटर दूर एक पेड़ के नीचे मिला। पास में एक बेल्ट पड़ी थी। दीपक के गले में बेल्ट का निशान था, ऐसे में माना जा रहा है कि उसी बेल्ट से गला दबाकर हत्या कर दी गई।
वहीं, घटना की सूचना पर सीओ सिटी जितेंद्र दूबे, थानाध्यक्ष जफराबाद योगेंद्र सिंह ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है। जांच में प्रेम-प्रसंग का मामला सामने आ रहा है। पुलिस ने परिजनों के आरोप के आधार पर गांव के एक युवक को हिरासत में ले लिया है। साथ ही गांव की ही एक लड़की से पूछताछ कर रही है।