मऊ प्रशासन

MAU में हॉटस्पॉट को छोड़, जनपद की सभी दुकानें सुबह 10 से शाम 6 बजे तक खुलेगी

मऊ। कलेक्ट्रेट सभागार में पत्रकारों को जानकारी देते हुए जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने कहा कि त्योहारों के मद्देनजर आवश्यक खरीदारी हेतु बाजारों के खुलने में कुछ नया फेरबदल किया गया है। सोमवार से आगामी आदेश तक जनपद की दुकानें सुबह 10:00 से सायं 6:00 बजे तक खुलेंगे। इस दौरान नगर क्षेत्र में दोनों तरफ की दुकानों को खोलने का आदेश जारी कर दिया गया है। हालांकि हॉटस्पॉट क्षेत्रों में लाक बंदी नियमानुसार लागू रहेंगे।
इसके साथ ही उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि सभी दुकानदारों द्वारा सामाजिक दूरी का कड़ाई से पालन किया जाएगा। दुकानदारों के साथ ही ग्राहकों को भी मास्क लगाने के साथ ही अन्य आवश्यक नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा। ठेले वाले बाजारों में चक्रमण की स्थिति में रहेंगे। एक स्थान पर दुकान लगाने वालों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं जिन दुकानों में कोरोना से बचाव के नियमों का पालन नहीं किया जाएगा और ग्राहकों की भीड़ जुटी पाई जाएगी उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

घर से बने पकवानों से मनाए त्यौहार तभी रहेंगे स्वस्थ – जिलाधिकारी
मऊ। जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना की भयावहता को देखते हुए लोग घरों से बने पारंपरिक पकवानों के माध्यम से ही त्यौहार मनाएं, जिससे संक्रमण से बचाव में मदद मिलेगी।
अगले हफ्ते बकरीद से लेकर रक्षाबंधन जैसे महत्वपूर्ण त्योहार पड़ने हैं जिनमें मिठाइयों का उपयोग किया जाता है। ऐसे में जिलाधिकारी ज्ञानप्रकाश त्रिपाठी ने जनपदवासियों से अपील करते हुए कहा कि पारंपरिक रीति रिवाजों के अनुसार घरों में खीर, सेवई, दहीगुड़ व अन्य मिठाइयों के माध्यम से त्योहार मना कर एक अच्छा संदेश दिया जा सकता है। इससे पारिवारिक प्रेम बढ़ने के साथ ही वैश्विक महामारी से भी बचाव होगा।

साभार…
श्रीराम जायसवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *