GST टैक्स की हो रही चोरी तथा ई वे बिल की हेराफेरी को लेकर छापा
मोहम्मदाबाद गोहना /मऊ। आए दिन टैक्स की हो रही चोरी तथा ई वे बिल जिनकी समय सीमा समाप्त हो जाने के बाद भी उसी बिल पर भेजे जाने वाले माल को बिना टैक्स के भेजना और सरकार के टैक्स चोरी के मामले में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसको लेकर सोमवार प्रातः असिस्टेंट सेल टैक्स कमिश्नर व्यापार कर मऊ भरत लाल एवं जीएसटी अधिकारी कैलाश चंद आदि टीम के लोगों ने स्थानीय कस्बे में दो व्यापारियों के यहां अन्य प्रदेश से उतर रहे माल कि बिल एवं वाउचर की जांच किया। जांच के दौरान एक व्यापारी के यहां लोहे से संबंधित सामान के बिल में कुछ कमी पाई गई, वही एक अन्य व्यापारी के यहां पिकअप पर खाद्य पदार्थ लोड किया जा रहा था, उनकी भी जांच किया। अचानक जीएसटी टीम के आने की सूचना पर दोपहर तक मोहम्मदाबाद गोहाना के व्यापारियों में हड़कंप मचा रहा। ज्यादातर चौक तथा मुख्य बाजार की दुकाने बंद रही।
जीएसटी की टीम ने दोपहर में कैलेंडर बाईपास के निकट एक ट्रेलर जो गाजियाबाद से चलकर बलिया को जा रहा था, सचल दल इकाई की टीम ने इसे सिग्नल देकर रोक और इस ट्रेलर में कूलर लदा हुआ था, जांच के दौरान ई वे बिल की समय सीमा समाप्त हो गई थी, उसे अपने कब्जे में लेकर जिला मुख्यालय को रवाना हो गई।इस बाबत पूछे जाने पर जीएसटी अधिकारी ने बताया कि इस व्यापारी से पेनल्टी वसूल कराई जाएगी। अचानक सचल दल की टीम मोहम्मदाबाद गोहना कस्बे में प्रातः से ही आने को लेकर व्यापारियों में काफी हड़कंप मचा रहा।


