अपना जिला

घोसी नव निर्माण मंच की तरफ से इफ्तार पार्टी का आयोजन

मऊ के घोसी नगर के अमजदी रोड पर घोसी नव निर्माण मंच की तरफ से हिन्दू मुस्लिम एकता का मिसाल पेश करते हुए इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। जिसमें उपस्थित रोजेदारों ने रमजान के पवित्र माह में अलविदा जुमे की नमाज के दिन इफ्तार पार्टी में रोजा खोला। जहाँ हिन्दू व मुस्लिम समुदाय के लोग काफी संख्या में शामिल हुए। इफ्तार पार्टी के आयोजकर्ता घोसी नव निर्माण मंच के संस्थापक बद्रीनाथ व उनकी पूरी टीम ने उपस्थित लोगो से हिन्दू मुस्लिम की अनूठी मिसाल पेश कर सबसे शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार को मना आपसी भाई चारे की मिसाल पेश करने की अपील किया। इस दौरान घोसी नव निर्माण मंच ने सभी जाति धर्म को एक साथ चलने के संकल्प को दोहराते हुए मिल जुलकर रहने की बात कही। आपको बता दे कि घोसी नव निर्माण मंच क्षेत्र में आपदा,विपदा,संकट सहित धार्मिक त्योहारों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले लोगो के बीच लगातार सक्रिय रह रहा है।जिसका परिणाम है कि घोसी नव निर्माण मंच पूरे जनपद में एक मजबूत सामाजिक संगठन का रूप धारण कर चुका है। जिसे लेकर आमजन का जुड़ाव लगातार बढ़ रहा है।राजनीतिक सरोकार व अपने दायित्वों का निर्वहन कर यह संगठन क्षेत्र में स्वर्गीय कल्पनाथ राय के सपनो का मऊ बनाने के संकल्प को साकार करने के लिये प्रतिबद्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *