ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन तहसील ईकाई रसड़ा के संरक्षक बने वरिष्ठ पत्रकार शकील अहमद व दिग्विजय सिंह
■ बैठक में पत्रकार सुलभ मणि त्रिपाठी की हत्या की निंदा व सरकार से परिजनों को 50 लाख मुआवजा व नौकरी देने की मांग की गई

बिल्थरारोड / बलिया। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन तहसील ईकाई रसड़ा के अध्यक्ष मतलूब अहमद के आवास पर रविवार को सम्पन्न बैठक मे संगठन को गतिशील बनाने के लिये कार्यकारिणी का विस्तार किया गया। बैठक में उन्नाव के पत्रकार सुलभ मणि त्रिपाठी की हत्या की निंदा करते हुए सरकार से उनके परिजनों को 50 लाख रुपये व एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की गई।

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन तहसील रसड़ा के अध्यक्ष मतलूब अहमद के आवास पर पत्रकारों की हुई बैठक में संगठन को और गतिशील बनाने पर विचार विमर्श किया गया। अध्यक्ष के प्रस्ताव पर सर्व सम्मति से संरक्षक पद के लिए वरिष्ठ पत्रकार शकील अहमद अंसारी व दिग्विजय सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष संजय शर्मा व ओमप्रकाश वर्मा, महामंत्री आलोक कुमार पाण्डेय, कोषाध्यक्ष हरिन्द्र वर्मा, संगठन मंत्री कृष्णा शर्मा एवं मंत्री जितेंद्र उर्फ सिंटू को चुना गया। इस दौरान संगठन को सक्रिय बनाने के लिए ट्विटर व ह्वाट्सएप ग्रुप बनाने का भी निर्णय लिया गया। बैठक में उन्नाव के पत्रकार सुलभ मणि त्रिपाठी की हत्या की जोरदार निंदा की गई तथा सरकार से परिजनों को 50 लाख रुपये का मुआवजा व एक सदस्य को नौकरी देने की पुरजोर मांग की गई। अंत मे नगर के पत्रकार विनोद शर्मा के पिता के असामयिक निधन पर शोक व्यक्त करते हुए दो मिनट का मौन रख उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। बैठक में मुख्य रूप से तहसील अध्यक्ष के अलावा शकील अहमद अंसारी, शिवानन्द बागले, संजय शर्मा, कृष्णा शर्मा, गोपाल जी गुप्ता, हरिन्द्र वर्मा, ओमप्रकाश वर्मा, जितेंद्र उर्फ सिंटू, सीता राम शर्मा आदि उपस्थित रहे। अध्यक्षता दिग्विजय सिंह व संचालन आलोक कुमार पाण्डेय ने किया।


