DM ने दो निर्माणाधीन परियोजनाओं का किया निरीक्षण
o परियोजनाओं के निर्माण के दौरान गुणवत्ता एवं समय सीमा का विशेष ध्यान रखने के दिए निर्देश
मऊ। जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र ने जनपद में निर्माणाधीन दो परियोजनाओं का निरीक्षण किया। पहली परियोजना जिसके अंतर्गत डॉक्टर भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में निर्माणधीन सिंथेटिक हॉकी का मैदान, बोरिंग पंप, इंटरलॉकिंग, आरसीसी यू जी टैंक, लाइट कार्य एवं नाली निर्माण कार्य का निरीक्षण जिलाधिकारी द्वारा दिया गया। इस परियोजना की स्वीकृति 11 जनवरी 2024 को मिली, जिसकी कुल लागत 1163.84 लाख रुपए है।इस परियोजना के पूर्ण होने की तिथि 31 मार्च 2025 निश्चित है। इस दौरान होने वाले समस्त निर्माण कार्यों का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी ने सारे कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्यदाई संस्था यू पी सिडको के अधिशासी अभियंता को गुणवत्ता में किसी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर रिकवरी के साथ ही कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी।दूसरी निर्माणधीन परियोजना जनपद न्यायालय मऊ में पारिवारिक न्यायालय के निर्माण कार्य का भी निरीक्षण जिलाधिकारी द्वारा किया गया। इस परियोजना की कार्यदाई संस्था यूपीपीसीएल है। इस परियोजना की स्वीकृति 7 जनवरी 2022 को मिली थी जिसकी कुल लागत 1720.73 लाख रुपए है। इस परियोजना के तहत कुल चार पारिवारिक न्यायालयों का निर्माण किया जाना है। परियोजना के पूर्ण होने की तिथि 31 दिसंबर 2024 है, परंतु अभी तक द्वितीय तल पर पैकेट- ए एवं पॉकेट- बी के स्लैब कास्टिंग का कार्य पूर्ण हुआ है, जबकि प्लास्टर व ब्रिक वर्क का कार्य प्रगति पर है। जिलाधिकारी ने कार्यदाई संस्था के अधिशासी अभियंता को समय सीमा का विशेष ध्यान देने को कहा, जिससे निश्चित समय सीमा के अंदर इस परियोजना का निर्माण कार्य पूर्ण हो सके। साथ ही गुणवत्ता का भी विशेष ध्यान रखने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिए गए। इन परियोजनाओं के निरीक्षण के दौरान संबंधित कार्यदाई संस्थाओं के अधिशासी अभियंता एवं अन्य अधिकारी/ कर्मचारी उपस्थित रहे।