अपना जिला

जनपद में निवेश प्रोत्साहन हेतु विशेष प्रयास करने के डीएम ने दिए निर्देश

o जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय उद्योग बंधु की बैठक संपन्न

मऊ। जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय उद्योग बंधु की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक के दौरान जनपद में निवेश प्रस्तावों तथा उनके धरातल पर लाने के संबंध में उद्योग मित्र ने बताया कि जनपद में निवेश हेतु कुल 134 इंटेंट के एमओयू साइन हुए हैं जिसमें रुपया 27318.44 करोड़ पूंजी निवेश तथा 27990 का रोजगार सृजन प्रस्तावित है। उक्त एमओयू प्रस्ताव में से 52 प्रस्ताव जिसमें लगभग रुपया 1084.5 करोड़ के निवेश प्रस्ताव धरातल पर आ चुके हैं। जिसमें से 18 प्रस्ताव का कमर्शियल प्रोडक्शन शुरू हो चुका है।उन्होंने बताया कि कमर्शियल प्रोडक्शन प्रस्ताव की संख्या में बढ़ोतरी होने से जिले की रैंकिंग में सुधार होगा। जिलाधिकारी ने उद्योग मित्र को बड़ी धनराशि के निवेश हेतु विशेष प्रयास करने तथा लोगों को जनपद में निवेश हेतु प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान उपायुक्त उद्योग ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु जनपद को लक्ष्य प्राप्त नहीं हुआ है। एक जनपद एक उत्पाद योजना के तहत जनपद को भौतिक 32 तथा वित्तीय 95 लाख का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। 31आवेदन पत्र विभिन्न बैंकों में प्रेषित हुए हैं जिनमें 20 आवेदन पत्रों पर स्वीकृति कर ऋण वितरण की कार्रवाई विभिन्न बैंकों द्वारा की गई। जिलाधिकारी ने लीड बैंक मैनेजर को समस्त आवेदन पत्रों में ऋण वितरण की कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा। इसी प्रकार विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत निर्धारित लक्ष्य 775 के तहत बताया कि सभी लाभार्थियों की ट्रेनिंग पूर्ण कर लिए गए हैं टूल किट्स प्राप्त होते ही वितरण कर दिया जाएगा। कारखाना अधिनियम 1948 के तहत जनपद के औद्योगिक प्रतिष्ठानों के पंजीकरण की समीक्षा के दौरान उन्होंने सहायक श्रम आयुक्त को इसमें तेजी लाते हुए पंजीकरण में वृद्धि के निर्देश दिए। औद्योगिक क्षेत्र सहादतपुरा में पार्क निर्माण के संबंध में अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद ने बताया कि नगर पालिका द्वारा आगणन तैयार कर प्रस्ताव प्रेषित किया जा चुका है। धनराशि प्राप्ति उपरांत पार्क को विकसित करने की कार्रवाई की जाएगी। बी 9 औद्योगिक क्षेत्र के ऊपर से बिजली विभाग के 33000 वोल्ट के पोल के शिफ्ट न होने पर उन्होंने विद्युत विभाग को यथाशीघ्र यूपी सीडा द्वारा धन उपलब्ध कर दिए जाएं जिससे कि विद्युत से संबंधित कार्यों को कराया जा सके। इसके अलावा यदि किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न होती है तो अवगत कराने के निर्देश दिए। औद्योगिक क्षेत्र सहादतपुरा के परिसर में जल सप्लाई की नई पाइप लगाने हेतु उन्होंने रिमाइंडर भेजने को कहा तथा औद्योगिक क्षेत्र ताजोपुर में नालों की सफाई हेतु उन्होंने यूपी सीडा को तत्काल इस पर कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए। निवेश मित्र पोर्टल पर विभिन्न विभागों के प्राप्त आवेदन पत्र तथा उनके निस्तारण की स्थिति की समीक्षा के दौरान निर्धारित समय सीमा के उपरांत निस्तारित करने को कहा। बैठक के दौरान उपायुक्त उद्योग राजेश रोमन, अधिशासी अभियंता विद्युत सहित अन्य अधिकारी एवं उद्यमी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *