सातवें राष्ट्रीय पोषण माह के तहत राष्ट्रीय पोषण कार्यशाला का किया गया आयोजन
मऊ। सातवें राष्ट्रीय पोषण माह के तहत आज विकासखंड घोसी में ब्लॉक स्तरीय पोषण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री रविंद्र उपाध्यक्ष भाजपा मंडल अध्यक्ष घोसी द्वारा दीप प्रचलित कर किया गया। कार्यशाला में गर्भवती महिलाओं की गोद भराई एवं 6 माह की आयु पूरे कर चुके बच्चों का अन्नप्राशन किया गया। इस दौरान स्वस्थ बच्चों को बालक- बालिका स्पर्धा हेतु पुरस्कृत भी किया गया। इस कार्यशाला में पोषण आधारित स्टॉल लगाया गया था, जिसका अवलोकन मुख्य अतिथि द्वारा किया गया। इसके अलावा सावित्री आर्या, राजकुमारी, नीलम यादव मुख्य संविदा एवं पनमती, शकुंतला, मीरा, सरिता, राधा, अंजुम आरा, लक्ष्मी, भारती, कुंती, अर्चना, उषा, पुष्पा एवं प्रतिमा सिंह आदि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने पोषण स्टॉल लगाते हुए कार्यशाला में प्रतिभाग किया।
इस कार्यशाला में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी घोसी, खंड शिक्षा अधिकारी घोसी, एपीओ मनरेगा, सीडीपीओ राधेश्याम पाल आदि लोग उपस्थित रहे।