03 अनाधिकृत वाहनों को बन्द व 04 का किया गया चालान
मऊ। प्राइवेट अनाधिकृत वाहनों के प्रति चलाये जा रहे विशेष चेकिंग अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 28.09.2024 को प्राइवेट अनाधिकृत रूप से संचालित वाहनों की चेकिंग में परिवहन विभाग, परिवहन निगम एवं यातायात पुलिस के साथ संयुक्त चेकिंग की गयी जिसमें एक दर्जन वाहनों को चेक किया गया जिसमें प्रवर्तन कार्यवाही के दौरान सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन/प्रवर्तन) श्री सुहेल अहमद एवं यात्रीकर अधिकारी, अरविन्द कुमार जैशल तथा ए०आर०एम० हरिशंकर पांडेय यातायात निरीक्षक श्याम शंकर पांडेय साथ बिना फिटनेस एवं विना परमिट के अभियोग में पायी गयी 03 अनाधिकृत वाहनों को बन्द किया गया एवं 04 वाहनों का चालान किया गया। साथ ही प्राइवेट अनाधिकृत वाहनों के प्रति चेकिंग का कार्य निरन्तर जारी रहेगा।