नि:शुल्क खाद्यान्न का वितरण 05 से 25 अक्टूबर तक
मऊ। जिला पूर्ति अधिकारी विकास गौतम ने बताया कि माह अक्टूबर, 2024 के सापेक्ष आवंटित खाद्यान्न का निःशुल्क वितरण दिनांक 05 अक्टूबर 2024 से 25 अक्टूबर 2024 के मध्य कराया जाएगा।
उन्होंने यह भी बताया कि समस्त संबंधित उचित दर विकेतागण अपने-अपने दुकान के उक्त आशय की सूचना, सूचना पट्ट पर प्रदर्शित करेंगे। जनपद के समस्त अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी लाभार्थी उक्त दिवस पर अपने उचित दर विक्रेता के यहां से उपरोक्तानुसार आवश्यक वस्तुएं प्राप्त कर सकते हैं।