बंदी के बावजूद धड़ल्ले खुली रही मऊ में दुकानें
प्रशासन की लाख सख्ती के बावजूद…मऊ शहर में साप्ताहिक बंदी का पालन नहीं हो रहा है…रविवार को शहर के मुख्य बाजार सहादतपुरा, भीटी और मिर्जाहादीपुरा में ज्यादातर दुकानें खुली रहीं…जिलाधिकारी प्रवीण मिश्रा ने साल के शुरुआत में ही अधिकारियों के साथ बैठक की थी…इसमें शहर के लिए रविवार को साप्ताहिक बंदी का फैसला लिया गया था.।