मऊ में 135 केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच हुई UP बोर्ड की परीक्षा
मऊ जिले में कड़ी सुरक्षा के बीच सोमवार को कुल 135 केंद्रो पर बोर्ड परिक्षाओं की शुरूआत हुई… पहले पहले दिन हिन्दी, सामान्य हिन्दी और इंटरमीडिएट में सैन्य विज्ञान की परीक्षा हुई…परीक्षा को नकलविहीन और सकुशल कराने के लिए…4 जोनल 23 सेक्टर मजिस्ट्रेट…135 स्ट्रेटिक मजिस्ट्रेट समेत…4 सचल दस्तों की तैनाती की गई थी…इसके अलावा ला विद्यालय कार्यालय में बने कंट्रोल रूम के साथ ही बोर्ड और राज्य मुख्यालय स्थित कंट्रोल रूम से परीक्षा केंद्रों पर ऑनलाइन निगरानी रखी जा रही थी।